मधेपुरा-सुपौल-सहरसा और पूर्णिया यानि कोसी के रेल खंडों पर अब प्रति घंटे ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर के पार होगी | नये कार्यों की संभावनाओं को देखते हुए समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीईएन कोआर्डनेशन श्री.बी.के.सिंह ने निरीक्षण के क्रम में मधेपुरा अबतक को बताया कि अब शीघ्रातिशीघ्र मशीन आकर ट्रैक पैकिंग के कार्य में लग जायेगा जिसके फलस्वरूप कोसी के रेल खंडों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जायेगी |
बता दें कि रफ्तार बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर श्री.सिंह ने बताया कि सहरसा-पूर्णिया रेल खंड में वर्तमान में 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलती है जिसे अब 110 किलोमीटर तक किया जायेगा | उन्होंने यह भी कहा कि सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच वर्तमान में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की जगह 100 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें चलेगी |
यह भी जानिए कि जहाँ सहरसा स्टेशन पर चल रहे रेल विद्युतीकरण के कार्यों का अवलोकन उन्होंने उतरकर किया वहीं रेलखंड का निरीक्षण जानकी एक्सप्रेस में लगे विशेष सैलून में ही, “विंडो इंस्पेक्शन” करते गये | प्रथम किस्त में मानसी से सहरसा तक और आगे मधेपुरा होकर पूर्णिया कोर्ट स्टेशन तक | इस कार्य के दौरान श्री.बी.के.सिंह के साथ हमेशा मौजूद रहे- डीईएन श्री संजय कुमार, आईओडब्लू दिनेश कुमार मंडल एवं प्रभारी एईएन दुर्गा प्रसाद आदि |
चलते-चलते श्री सिंह ने कहा कि रेल इंजन फैक्ट्री के कारण विशेषरूप से बदल जाएगा-मधेपुरा और सहरसा स्टेशन का स्वरूप | स्टेशन पर तो सीसीटीवी कैमरा लगेगा ही लगेगा, साथ ही साथ ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेनों में भी सुपर CCTV कैमरा लगेगा | इसके अतिरिक्त ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा के साथ-साथ स्टेशन आधुनिकीकरण, ट्रैक दोहरीकरण, आमान परिवर्तन जैसे कार्यों को भी गति मिलेगी | क्योंकि, रेलवे को बीते बजट की तुलना में इस बार अधिक राशि मिलने का फायदा कोसी क्षेत्र में धीमी गति से चल रही रेलवे परियोजनाओं के कार्य तेजी से पूरे होंगे |