राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की शहादत को याद करते हुए समाहरणालय परिसर स्थित गांधी पार्क में मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (IAS) सहित प्रभारी एसपी रहमत अली की पूरी टीम, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी, उपाध्यक्ष रघुनंदन महतो एवं समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी सहित अन्य गणमान्यों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना में सम्मिलित होकर ठीक 11:00 बजे से 11:02 तक शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी गई | सायरन बजाकर मौन कार्यक्रम का कार्यारंभ व समापन किया गया |
इस अवसर पर डीएम मो.सोहैल ने अधिकारियों सहित शहर के गणमान्यों को कुष्ठ रोग मुक्त भारत बनाने में अपनी भागीदारी निभाने की शपथ दिलायी और उपस्थित जनों को हस्तगत कराये गये संदेश को पढ़कर भी सुनाया गया |
बता दें कि जिला परिषद डाक बंगला, शहीद चुल्हाय मार्ग स्थित गांधी प्रतिमा एवं शहीद चुल्हाय की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए डीएम मो.सोहैल एवं जिप अध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी व उपाध्यक्ष रघुनंदन दास को जब समाजसेवी साहित्यकार डॉ.मधेपुरी ने शहीद चुल्हाय की मर्मस्पर्शी शहादत की कहानी सुनाई तो इस त्रिमूर्ति ने एक स्वर से कहा कि इस परिसर में शहीद चुल्हाय की भव्य प्रतिमा लगनी चाहिए जहाँ आजादी खातिर चुल्हाय ने अपना खून बहाया था….| इस अवसर पर पूर्व कुलसचिव प्रो.शच्चीन्द्र एवं बी.एन. मुस्टा के महासचिव डॉ.नरेश कुमार भी कहानी सुनकर भावुक हो गये और पुष्पांजलि किया |
यह भी जानिये कि जहाँ स्थानीय पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, वेदव्यास महाविद्यालय, नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा, रासबिहारी उच्च विद्यालय सहित गम्हरिया, धौलाढ, चौसा, भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण आयुक्त जय कृष्ण यादव आदि द्वारा महात्मा गांधी को कुष्ट दिवस के अवसर पर उनकी शहादत को याद किया गया वही सदर प्रखंड मधेपुरा के शहीद चुल्हाय की शहादत को उनके गांव मनहरा में जन्मदिन पर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संयोजक डॉ.नरेश व प्रो.जयकृष्ण सहित समस्त ग्रामीणों ने याद किया |
बता दें कि यदि समस्त भारतवासी सत्य व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के विचारों, संदेशों एवं बताये गये मार्गो पर चलते रहें तो नफरत एवं छुआछूत की तमाम दीवारें एक-न-एक दिन अवश्य धराशायी होगी | कुष्ठ रोगियों की सेवा का संकल्प लेकर हमलोग कुष्ठ उन्मूलन में सहयोग तो करें | कुष्ठ रोगियों के बीच ‘किट’ वितरण उसी तरह करें | जिस तरह जाड़े में समाजसेवी लोग “कंबल का वितरण” शुरू कर देते हैं |