Shiv Ganga Singheshwar Mandir , Madhepura.

सिंहेश्वर में शिवगंगा के बीच शीघ्र होगी शिव की भव्य प्रतिमा

मधेपुरा समाहरणालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद यानि शनिवार को बैठने की जगह कम पड़ गई | डायनेमिक डीएम मो.सोहैल की अध्यक्षता में सभी विभागों के पदाधिकारियों, मीडिया-कर्मियों एवं गणमान्यों की उपस्थिति में तीन दिवसीय (15 से 17 फरवरी तक) सिंहेश्वर महोत्सव के भव्य आयोजन की स्वीकृति दी गई |

बता दें कि अध्यक्ष मो.सोहैल द्वारा सर्वप्रथम सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी से विचार व्यक्त करने हेतु कहा गया | डॉ.मधेपुरी ने विचार व्यक्त करते हुए यही कहा कि महोत्सव के दरमियान बिजली, पानी, शौचालय, स्वच्छता एवं सुरक्षा आदि की हमेशा चाक-चौबंद व्यवस्था रहनी चाहिए |

जब तक अध्यक्ष महोदय द्वारा इन बिंदुओं को नोट करने का निदेश दिया जाता तब तक में डॉ.मधेपुरी ने अध्यक्ष से पूर्व में हुई वार्ता को याद दिलाते हुए पुनः निवेदन किया कि सिंहेश्वर मंदिर के सामने वाली शिवगंगा के बीचो-बीच भगवान शिव की विशालकाय, मनमोहक एवं नीली रोशनी में नीलकंठ जैसी दिखने वाली भव्य प्रतिमा अब तो अविलंब स्थापित हो जानी चाहिए | याद दिलाते ही डीएम मो.सोहैल ने तुरंत अपने सारे उच्चाधिकारियों उप विकास आयुक्त सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव मुकेश कुमार, भवन निर्माण एवं बिजली विभाग के एक्जेक्यूटीव इंजीनियरों सहित अन्य को भी कई प्रकार के जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कार्यारंभ करने की स्वीकृति भी दे डाली | उन्होंने अधिकारियों से यहाँ तक कहा कि संभव हो सके तो शिवरात्रि तक सौंदर्यीकरण के इस अदभुत काम को पूरा करने में लग जॉय | डीएम ने पाप-पुण्य का मनभावन विश्लेषण करते हुए उत्तम टेंट के रेंट बढ़ाने वाली मांग को भी हंसते-हंसते खारिज कर दिया |

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि त्रिदिवसीय महोत्सव में विशेषज्ञों द्वारा चयनित स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु प्रत्येक दिन पहले 2 घंटे का समय दिया जायेगा | बाद में जहाँ बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग द्वारा मान्य कलाकारों को निर्धारित बजट के अनुरूप पारदर्शिता के साथ प्रतिदिन 3 घंटे प्रदर्शन करने का मौका दिया जायेगा वहीँ स्थानीय कलाकार स्क्रीनिंग के बाद ही प्रस्तुति दे सकेंगे तथा परफोरमेंस के आधार पर ही मानदेय का भुगतान किया जायेगा |

बता दें कि सर्वसम्मति से डीडीसी की अध्यक्षता में एक त्रिसदस्यीय चयन समिति का भी गठन किया गया जिसमें सदस्य बनाये गये हैं- डॉ.रवि रंजन, सिंहेश्वर के रूपेश कुमार एवं राकेश रंजन | सबों ने अपने-अपने हिस्से के कार्यों को मुस्तैदी से पूरा करने की सहमति भी जताई |

अंत में डीडीसी सह मंदिर न्यास समिति के सचिव मुकेश कुमार ने डीएम मो.सोहैल, एसपी विकास कुमार सहित उपस्थित गणमान्यों डीपीआरओ कयूम अंसारी, डीसीएलआर रवि शंकर शर्मा, चुनाव पदाधिकारी महेश पासवान एवं उपस्थित जनों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निदेशानुसार बैठक समाप्ति की घोषणा की |

सम्बंधित खबरें