मधेपुरा ग्रीनफील्ड विद्युत रेल इंजन फैक्ट्री निर्माण हेतु डायनेमिक डीएम मो.सोहैल की उपस्थिति में जीईएलएफ के डिप्टी चीफ इंजीनियर के.के.भार्गव ने 2016 के मई महीने के प्रथम सप्ताह में भूमि पूजन की थी | इनकी मुस्तैदी ऐसी रही कि निर्धारित समय से पूर्व ही फैक्ट्री बनकर तैयार हो गई और अगले माह फरवरी की 28 तारीख से पूर्व 28 करोड़ कीमत वाला 12,000 हॉर्स पावर (H.P.) का पहला विधुत रेल इंजन तैयार होकर राष्ट्र के नाम समर्पित होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं फ्रांस के प्रेसिडेंट इमानुएल मैक्रॉन के आगमन का इंतजार कर रहा है |
बता दें कि उक्त कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए अल्सटॉम कंपनी के वरीय कार्यपालक अधिकारी आज मधेपुरा रेल फैक्ट्री में हेलीकॉप्टर से पहुंच रहे हैं जिसकी अनुमति डीएम मो.सोहैल ने दे दी है | यह भी जानिये कि आल्सटॉम के साईट मैनेजिंग डायरेक्टर सचिन गोयल के पत्र के आलोक में जिलाधिकारी ने विद्युत इंजन कारखाना के पास हेलीकॉप्टर उतारने के लिखित अनुमति दी है |
यह भी बता दें कि अल्सटॉम के सीनियर एग्जिक्यूटिव अफसर 23 को आयेंगे और मुआयना करके 24 जनवरी को ही वापस हो जायेंगे | उनकी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएम द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं |
डीएम मो.सोहैल जहाँ भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को रेल फैक्ट्री के संबंधित पदाधिकारी से मिलकर अक्षांश-देशांतर आदि नियमानुसार हेलीपेड निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया वहीं अग्निशामक के वरीय पदाधिकारी को उक्त स्थल व तिथि को अग्निशामक वाहन तैयार हालात में रखने को पत्र प्रेषित किया है | साथ ही डीएम द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि 23 और 24 जनवरी को उक्त निर्धारित स्थल पर एक एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करें और आवश्यक जीवन रक्षक दवा सहित चिकित्सक, नर्स, स्टाफ आदि सारी सुविधाएं सदैव उपलब्ध रखें | यहाँ तक कि एसडीएम संजय कुमार निराला को निर्देश दिया गया है कि वे उक्त स्थल पर विधि व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करें | ऐसी व्यवस्था के बीच मधेपुरा आगे बढ़ता ही रहेगा |