जिला मुख्यालय मधेपुरा वार्ड नं-1 के डॉ.मधेपुरी मार्ग पर अवस्थित दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा साइंस-आर्ट-क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें किड्स से लेकर +2 तक के छात्रों ने साइंस के 60 एवं आर्ट व क्राफ्ट के 20 यानि कुल 80 मॉडलों का प्रदर्शन किया |
बता दे कि गंगा प्रसाद एडूकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में क्रियाशील इस स्कूल के छात्रों द्वारा प्रदर्शित साइंस-क्राफ्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन एडीजे नवीन कुमार ठाकुर एवं भौतिकी के विद्वान शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने संयुक्त रूप से किया |
उद्घाटन के बाद जिला विधिक सेवा के सचिव सह एडीजे नवीन कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रदर्शनी काफी ज्ञानवर्धक है जिससे बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान होता है | श्री ठाकुर ने कहा कि मधेपुरा जैसे पिछड़े क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल बनाना शहर के लिए शुभ संकेत है | यहाँ के बच्चों ने जूनियर वैज्ञानिक के रूप में कई मॉडल प्रस्तुत किया तथा अपनी नई सोच को विज्ञान के क्षेत्र में दिखाने का बेहतर प्रयास भी किया |

प्रदर्शनी-उद्घाटन करने के बाद मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी विज्ञानवेत्ता डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने अपने संबोधन में विस्तार से बच्चों के हौसलों को बनाये रखने के लिए वैज्ञानिक डॉ.होमी जहाँगीर भाभा से लेकर मिसाइल मैन डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की रचनात्मकता की चर्चा करते हुए कहा कि दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल स्थापना काल से ही बच्चों की चौमुखी विकास के लिए अग्रसर है | उन्होंने कहा कि आर्ट एण्ड क्राफ्ट में बच्चों के द्वारा बनाये गये कुछ उपयोगी सामान देखने लायक ही नहीं, बल्कि क्रय करने लायक भी हैं |
मौके पर प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं DPS के निदेशक किशोर कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि बढ़ती है | विद्यालय के एमडी किशोर कुमार ने गणमान्यों एवं अभिभावकों सहित भारी संख्या में उपस्थित शिक्षानुरागियों से यही कहा कि विद्यालय परिवार यहाँ के बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है और सदा रहेगा |
पुरस्कार वितरण सत्र में विलंब से आये एएसपी राजेश कुमार द्वारा बच्चों की प्रतिभा को पहचानने की आवश्यकता पर बल देते हुए उत्कृष्ट चयनित मॉडलों के निर्माता छात्र-छात्राओं आकाश, अमित, धीरज. गौरव-प्राची, धनेश्वर आदि को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया | जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश कुमार मंडल द्वारा बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए अस्मिता-विश्वजीत-स्वीटी, ओम-अंशु-सरस्वती आदि को पुरस्कृत किया गया |
कार्यक्रम की धुरी डॉ.मधेपुरी द्वारा बच्चों की नई सोच स्मार्ट विलेज, माउथ कैंसर, हयूमन ब्रेन, हीटर, कूलर को विज्ञान प्रदर्शनी के क्षेत्र में दिखाने के प्रयास की भरपूर सराहना करते हुए सुमन-अंकेश-सरीस्ता एवं रीया-रेशव-अंकिता सहित अन्य नन्हे किड्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया |
मौके पर डेंटिस्ट प्रमोद कुमार, अधिवक्ता मनोज कुमार अंबष्ट, माया के अध्यक्ष राहुल कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ यादव, पूर्व सचिव विष्णु देव यादव सहित वरिष्ठ अभिभावक श्री गंगा प्रसाद यादव एवं कार्यक्रम के जानदार संचालक सह जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार सहित स्कूल के सभी शिक्षकों की भागीदारी से ही यह आयोजन सफल हुआ | धन्यवाद ज्ञापन के साथ निदेशक किशोर द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई |