मधेपुरा प्रखंड स्तरीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन श्यामल कुमार सुमित्र की अध्यक्षता में कीर्ति क्रीडा मैदान में किया गया | प्रतियोगिता का उद्घाटन शिक्षाविद समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने झंडोत्तोलन कर किया तथा खेल का आगाज डॉ.मधेपुरी, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, खेल प्रशिक्षक संत कुमार एवं कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया |
मौके पर उद्घाटनकर्ता डॉ.मधेपुरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए यही कहा कि मुट्ठी बांधने पर पांचो अंगुलियाँ देश की एकता और अखंडता का संकल्प दिलाती है जिसमें अंगूठा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को प्रतिबिंबित करता है और दूसरी अंगुली भारतीय रेल, तीसरी भारतीय सिनेमा, चौथी राजभाषा हिन्दी और पांचवी यही खेलकूद | खेल व खिलाड़ियों के बीच मजहब से लेकर जातीयता व क्षेत्रीयता के बीच की सारी दीवारें ध्वस्त हो जाती है | खेल से देश का स्वास्थ्य अच्छा होता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है |

बता दें कि दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, डॉ.मधेपुरी मार्ग के निदेशक एवं निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा भीषण ठंड के बावजूद बच्चों ने सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर ग्रुपों में 60 मीटर, 100 मीटर एवं 200 मीटर की दौड़ से लेकर लंबी-कूद, ऊंची-कूद आदि में बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग जोर आजमाया और हॉली क्रॉस, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, तुलसी पब्लिक स्कूल, माया विद्या निकेतन, मधेपुरा पब्लिक स्कूल, साउथ पाइंट स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, सार्क इंटरनेशनल स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल, दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी…….. आदि कुल 17 निजी स्कूलों के बच्चों ने 15 खेलों की प्रतियोगिता में भाग लिया | श्री किशोर ने कहा कि संघ का उद्देश्य पढ़ाई के साथ खेल भी है |
यूँ तो प्रखंड स्तरीय खेलों में हॉली क्रॉस बना ओवर ऑल चैंपियन | जहाँ हॉली क्रॉस स्कूल 94 अंक लाकर प्रथम स्थान पाया वहीं 55 अंक लाकर दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा 54 अंक लाकर माया विद्या निकेतन तृतीय स्थान लाया | उद्घाटनकर्ता डॉ.मधेपुरी ने इन तीनों स्कूलों के निदेशकों डॉ.वंदना कुमारी, श्री किशोर कुमार एवं श्रीमती चंद्रिका यादव को खेल के प्रति जागरुक रहने के लिए कोटि-कोटि साधुवाद दिया |
यह भी जानें कि जहाँ बालक वर्ग के कबड्डी में और शतरंज के बालक वर्ग में माया विद्या निकेतन प्रथम रहा वहीं बालक वर्ग के खो-खो में हॉली क्रॉस पब्लिक स्कूल विजेता रहा और बालिका वर्ग के खो-खो में माया विद्या निकेतन प्रथम |
देर शाम तक पारितोषिक वितरण किया उद्घाटनकर्ता डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव चंद्रिका यादव, निदेशिका डॉ.वंदना घोष, सचिव गजेन्द्र कुमार, निदेशिका रेखा गांगुली, निदेशक चिरामणि यादव, खेलगुरु संत कुमार, सचिव अरुण कुमार, निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र सहित सुशील शांडिल्य, अरविंद कुमार, विजय कुमार, विलास कुमार, मुकुन्द कुमार, अनिल राज, राहुल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, कंचन कुमार, बालमुकुन्द, मुन्ना जी एवं पंकज जी आदि |