Parvati Science College Madhepura

कुलपति डॉ.ए.के. राय ने आते-आते लगाया हैट्रिक

बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अवध किशोर राय ने अपने चंद महीनों के कार्यकाल में ही तीन कॉलेजों- पूर्णिया कॉलेज, एम एल कस्बा कॉलेज एवं दो दिन कबल पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा को नैक (NAAC-National Assessment & Accreditation Council) से ‘B’ Grade दिलाकर हैट्रिक लगा लिया है I उक्त तीनों कॉलेजों को क्रमशः 2.44, 2.03 एवं 2.20 सीजीपीए पॉइंट मिला और जिसके फलस्वरूप इन कॉलेजों को जहां नेशनल लेवल के कॉलेज बनने का गौरव प्राप्त हुआ वहीं बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय को इस कृत्य से सर्वाधिक सम्मान प्राप्त हुआ I

बता दें कि विगत 13-14 अक्टूबर को त्रिसदस्यीय नैक की पीयर टीम के अध्यक्ष प्रोफेसर एस.के. सिंह, समन्वयक डॉ.एम.ए.सुधीर एवं सदस्य डॉ.एस.बी.हेगारगी द्वारा पार्वती सायंस कॉलेज का निरीक्षण किया गया और लगे हाथ 27 अक्टूबर को बेंगलुरु में नैक संचालन कमेटी ने 29 वीं बैठक में कॉलेज को ‘B’ Grade देने का निर्णय भी ले लिया I

अब से पी एस कॉलेज को 5 करोड़ राशि तक की योजनाओं के लिए RUSA (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) से वित्तीय मदद मिल सकती है जिसमें 65% केंद्र सरकार एवं 35% राज्य सरकार का अंश होता है I ज्ञातव्य हो कि नैक से मान्यता प्राप्त होने के बाद ही ऐसे कॉलेजों को विकास राशि देने योग्य माना जाता है I

यह भी बता दें कि नैक कमिटी अपने निरीक्षण के दरमियान- शिक्षण, मूल्यांकन, स्पोर्ट्स, अभिगम, नेतृत्व क्षमता, बेहतर व्यवस्था तथा नवसृजन के लिए सौ-सौ अंकों के अतिरिक्त पाठयक्रम, शोध एवं आधारभूत संरचना के लिए डेढ़-डेढ़ सौ अंकों वाली तराजू पर कॉलेज को तौलती है- तभी तो A+, A, A-….. B+, B, B-….. आदि ग्रेड की सूची में रखकर मान्यता देती है I

पार्वती साइंस कॉलेज, कीर्तिनगर, मधेपुरा को नैक से ‘B’ Grade मिलने की जानकारी प्राप्त होते ही जहां कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.राजीव सिन्हा ने कहा कि इसके लिए सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी-अभिभावक व मधेपुरा की आमजनता बधाई के पात्र हैं वहीं कर्मठ कुलपति डॉ.ए.के.राय ने कहा कि ‘B’ Grade मिलना ना केवल मधेपुरा जिला बल्कि विश्वविद्यालय पदाधिकारियों-कर्मचारियों सहित संपूर्ण कोसी-सीमांचल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है I कुलपति डॉ.राय ने यह भी कहा कि अब पीएस कालेज नेशनल लेवल का कॉलेज बन गया है और आगे भी पूरी तन्मयता के साथ छात्र-शिक्षक-अभिभावक सहित जनप्रतिनिधि व मीडियाकर्मी सभी मिलकर इसे संवारेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब यह कॉलेज नैक ‘A’ Grade प्राप्त कर अपने संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल का कीर्ति पताका लहराएगा…..!

सम्बंधित खबरें