मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों एवं सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के साथ-साथ अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के आचार्यों, प्राचार्यों और प्रधानाचार्यों ने सामाजिक न्याय के पुरोधा बीपी मंडल की 99वीं जयंती पर सामाजिक परिवर्तन में उनके योगदानों को याद किया | बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज एवं कमलेश्वरी-बिंदेश्वरी वुमेन्स कॉलेज सहित अम्बेडकर छात्रावास के छात्रों द्वारा भी सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़ों के लिए किये गये उनके कामों को याद किया गया | धरती पर कोई धर्म नहीं जिनकी कुल 3743 जातियों में से ऐसे पिछड़ों को मंडल आयोग द्वारा लाभ न मिला हो जो सामाजिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े हों-चाहे वे ब्राह्मण…… क्षत्रिय ही क्यों ना हो |
बता दें कि जिले के विभिन्न विद्यालयों से प्रातः 6:00 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ प्रभात फेरी निकाल शहर का भ्रमण किया | जहां 8:00 बजे स्थानीय टीपी कॉलेजिएट उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य डॉ.सुरेश कुमार भूषण की अध्यक्षता में आयोजित बीपी मंडल की 99वीं जयंती के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विस्तार से विचार व्यक्त करते हुए बीएन मंडल विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर रहे डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने मंडल मसीहा बीपी मंडल को महामानव कहा……….. वहीं 9:00 बजे डीएम मो.सोहैल, एसपी विकास कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों एवं समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, डॉ.अरुण कुमार मंडल, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा आदि ने उनकी आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया |

यह भी बता दें कि बीपी मंडल की 99वीं जयंती समारोह को लेकर उनके पैतृक गाँव मुरहो में राजकीय जयंती समारोह आयोजित की गई जिसमें डीएम मो.सोहैल को मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और फिर डीएम व एसपी ने बीपी मंडल की समाधि पर रखे गये तैल चित्र पर सर्वप्रथम माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी | उपस्थित बुद्धिजीवियों ने भी उन्हें बारी-बारी से पुष्पांजलि दी | एसडीएम संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में राजकीय जयंती समारोह सभा का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने पूर्व की भांति बीपी मंडल को ‘भारतरत्न’ से सम्मानित करने की मांग दुहराई | डॉ.मधेपुरी ने कहा कि मंडल साहब को गुजरे लगभग 40 वर्ष बीत गये तथा एटॉमिक इनर्जी के क्षेत्र में भारत को बुलंदी तक ले जाने वाले डॉ.होमी जहांगीर भाभा को गुजरे लगभग 50 वर्ष | ऐसी हस्तियों को ‘भारतरत्न’ से सम्मानित किया जाना लाजमी है |
जहाँ सर्वप्रथम प्रो.श्यामल किशोर यादव ने बीपी मंडल की 100वीं जयंती पर ‘स्मृति-ग्रंथ’ तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया वहीं डॉ.शांति यादव ने मंडल आयोग की सिफारिशों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया |
जहां पूर्व विधायक ओमबाबू ने दुख: व्यक्त करते हुए यही कहा कि देश के नेता उनके पिता बीपी मंडल के नाम पर सिर्फ राजनीति करते रहे हैं वहीं पूर्व मुखिया सुभाषचंद्र यादव एवं डॉ.अरुण कुमार मंडल ने बीपी मंडल द्वारा ईमानदारी से किये गये सामाजिक परिवर्तन के योगदानों को याद करते देखे गये | साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों- जैसे जदयू के प्रो.विजेंद्र नारायण यादव, भाजपा के स्वदेश कुमार, राजद के रितेश कुमार, सीपीआईएम के प्रमोद प्रभाकर, लोजपा के दिनेश पासवान, हम के मो.शौकत अली, रालोसपा के डॉ.राजीव जोशी सहित अन्य ने बीपी मंडल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानदार एवं शानदार चर्चाएं की |
इस बार बाढ़ की विभीषिका के मद्देनजर डीएम मो.सोहैल की टीम ने सादगी के साथ मुरहो पंचायत को ‘मंडल-ग्राम’ पंचायत नामित कर स्वास्थ्य केंद्रों में बाढ़ पीड़ितों की भरपूर मदद की पूरी व्यवस्था की | सदर बीडीओ दिवाकर कुमार की व्यवस्था संतोषप्रद रही | उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं सिविल सर्जन डॉ.गदाधर पाण्डेय की पूरी टीम सहित कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार, डीएसओ राजेश रोशन, डीपीआरओ कयूम अंसारी सहित ज्योति मंडल, निखिल मंडल, प्रो.रीता कुमारी, डॉ.आलोक कुमार एवं मंच संचालक जयकृष्ण यादव की सर्वधर्म प्रार्थना वाली टीम के सभी सदस्यों व उपस्थित जनों को हृदय से साधुवाद-धन्यवाद ज्ञापित किया | अंत में अध्यक्ष एसडीएम संजय कुमार निराला ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की |