BN Mandal University Madhepura

बीएनएमयू मधेपुरा के 16 सीनेटरों में 5 निर्विरोध निर्वाचित

भू.ना.मंडल विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव की तिथि 22 सितम्बर 2017 को निर्धारित की गई है | तीन ग्रुपों ए-बी-सी के सामान्य, ओबीसी और एससी-एसटी कोटियों से कुल 16 सीटों पर चुनाव होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | उक्त चुनाव हेतु 22 अगस्त को उम्मीदवारों की संवीक्षा(स्क्रूटनी) की गई | जिसमें एक उम्मीदवार विमल कुमार यादव (डिग्री कॉलेज, सुपौल) द्वारा गलत सुचना देने के कारण उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई | फलस्वरूप ग्रुप सी से ओबीसी कोटे के दुसरे प्रत्याशी हेमकांत यादव का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है |

बता दें कि जिन पाँच सीनेटरों का निर्विरोध चयन होना तय है, वे हैं – डॉ.नरेश कुमार, डॉ.जवाहर पासवान, गणेश प्रसाद यादव, बेगम नूरजहाँ और हेमकांत यादव |

यह भी जानिये कि चुनाव संचालन समिति के सदस्य डॉ.अशोक कुमार ने मधेपुरा अबतक को बताया कि ग्रुप ए के एससी और एसटी कोटे से दो सीट एवं ग्रुप बी के एसटी कोटे की एक सीट के लिए एक भी उम्मीदवार नहीं होने से इन तीनों सीटों पर चुनाव नहीं होगा | ये तीनों सीट रिक्त रहेगा |

अब आगे 22 सितम्बर को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चुनाव की तयारी कर ली गई  है जिस दिन

  1. ग्रुप बी की सामान्य कोटि की पाँच सीट हेतु 11 प्रत्याशियों
  2. ग्रुप बी की ओबीसी कोटि की दो सीट हेतु सात प्रत्याशियों तथा
  3. कर्मचारी कोटे की एक सीट हेतु दो प्रत्याशियों के बीच संघर्षपूर्ण चुनाव होना है |

सम्बंधित खबरें