‘वॉयस ऑफ़ बिहार’ के सुनहरे बैनर तले दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित बिहार प्रतिभा सम्मान समारोह में 2017 के सिविल सर्विसेज (UPSC) में चयनित कोसी अंचल के सहरसा जिले के सफल प्रतिभागी छात्र सत्यम ठाकुर को ‘बिहार गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया ख्याति प्राप्त समाज सुधारक एवं सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ.विन्देश्वर पाठक ने |
इस कार्यक्रम में बिहार में डीजीपी रहे, सुपर-30 के ख्याति प्राप्त शिक्षक अभयानन्द(IPS) जिन्होंने जिंदगी को कभी पीछे मुड़कर अफसोस की दृष्टि से नहीं देखा के साथ-साथ ‘वॉयस ऑफ़ बिहार’ के संस्थापक ब्रजेश ठाकुर और दिल्ली के डिप्टी मेयर सहित अन्य गणमान्यों के बीच सहरसा जिले के चैनपुर निवासी सत्यम ठाकुर को डॉ.बिंदेश्वर पाठक ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया |
यह भी बता दें कि वर्ष 2017 के सिविल सेवा में बिहार से चयनित सत्यम सहित सोलह सफल प्रतियोगियों को तो सम्मानित किया ही गया साथ ही संगीत, साहित्य, खेल एवं उद्यम के क्षेत्र में बिहार का नाम रौशन करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर भारत के जूनियर हॉकी टीम को विश्वकप जिताने वाले कोच श्री हरेन्द्र सिंह, प्रसिद्ध लोकगीत गायिका वंदना भारद्वाज, लेखिका पल्लवी प्रकाश, युवा साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल आदि को भी सम्मानित किया गया |