Stadium

मधेपुरा जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय को भी होगा अपना स्टेडियम 

मधेपुरा जिले में कुल 13 प्रखंड है | डायनेमिक डीएम मो.सोहैल द्वारा मधेपुरा अबतक को दी गई जानकारी के अनुसार “मुख्यमंत्री खेल विकास योजना” के अंतर्गत जिले के सभी 13 प्रखंडों के लिए स्टेडियम का प्रस्ताव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को भेजा गया था | परंतु, राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम चरण में जिले के 5 प्रखंडों- मधेपुरा, कुमारखंड, शंकरपुर, बिहारीगंज और आलमनगर में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है | शेष 7 प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण का कार्य अगले चरण में किया जायेगा |

डीएम मो.सोहैल ने बताया कि पुरैनी प्रखंड में दो स्टेडियम पहला वासुदेब उच्च विद्यालय नया टोला एवं दूसरा मध्य विद्यालय पुरैनी में निर्माण की स्वीकृति इसी योजना के अंतर्गत पूर्व में ही दी जा चुकी है जिसके निर्माण कार्य का श्रीगणेश भी किया जा चुका है | इलाके के खिलाड़ी बहुत खुश हैं |

बता दें कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत वर्ष 2017-18 में राज्य स्तर पर कुल 24 स्टेडियम की स्वीकृति विभाग द्वारा दी गयी जिसमें मधेपुरा जिला को पांच स्टेडियम हेतु कुल 3 करोड़ 41 लाख 38 हज़ार500 रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है | शेष 7 प्रखंडों में भी स्टेडियम निर्माण हेतु स्वीकृति की कार्यवाई तेजी से चल रही है |

यह भी जानिए कि जहाँ बिहारीगंज प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय तुलसिया में बनने वाले फुटबॉल स्टेडियम के लिए 54 लाख 74 हज़ार 700 रुपये स्वीकृत किये गये हैं वहीं मधेपुरा, कुमारखंड, शंकरपुर और आलमनगर में बनने वाले 300 मीटर के प्रत्येक ट्रैकयुक्त स्टेडियम के लिए 68 लाख 27 हज़ार सात सौ रुपए स्वीकृत किए गये हैं | ये स्टेडियम बनेंगे- मधेपुरा के शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च विद्यालय में, कुमारखंड के देवनारायण उच्च विद्यालय, रानी पट्टी में, शंकरपुर के कारी अनंत उच्च विद्यालय में और आलमनगर के हाई स्कूल खापुड में |

जिले के खेल-प्रेमियों ने ग्रामीण इलाकों में खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु स्टेडियम निर्माण के लिए जिला प्रशासन के मुखिया डीएम मो.सोहैल को कोटि-कोटि साधुवाद दिया है |

चलते-चलते यह भी जान लें कि जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को खेलकूद हेतु मैदान व स्टेडियम की जरूरत तो है, परंतु उसे खाली जमीन ही नहीं है | सुनने में आया है कि बच्चे-बच्चियां खेलने के लिए बस में चढ़कर दूर कहीं किसी स्कूल के मैदान में यदाकदा जाया करते हैं | बता दें कि प्रखर स्वतंत्रता सेनानी एवं गांधी-विनोबा के पथानुगामी एवं सहयोगी कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, जिनके द्वारा दान दी गई जमीन पर नवोदय विद्यालय हैं, के पौत्र एवं पूर्व मुखिया, सुखासन के श्री जनार्दन प्रसाद यादव सहित संवेदनशील ग्रामीणों ने समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी से नवोदय के बगल में ही 3 बीघे जमीन देने की पेशकश की है | जिला प्रशासन एवं समाज सेवियों ने चाह लिया तो जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जल्द ही अपना स्टेडियम सहित खेल मैदान भी होगा |

सम्बंधित खबरें