देवाधिदेव महादेव की नगरी सिंहेश्वर स्थान में लगभग 150 वर्षों से शिवरात्रि मेला लगता है | इस बार पहली बार एक महीने के श्रावणी मेले का श्रीगणेश किया है मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मो.सोहेल ने |
बता दें कि इसी वर्ष 2017 के शिवरात्रि मेला उद्घाटनकर्ता के रूप में मो.सोहैल ने दर्शकों को संबोधित करने से पूर्व भोलेनाथ की जयकारा लगाते हुए यही कहा था- “इस बार से बाबा की नगरी में 1 महीने का श्रावणी मेला लगेगा और सिंहेश्वर में सीमांचल से लेकर मिथिलांचल तक के श्रद्धालुओं एवं नेपाल के शिवभक्तों का सैलाब उमड़ेगा- भक्तिमय माहौल होगा और शिवमय होगी बाबा की नगरी……!”
यह भी जानिए कि सावन की शुरुआत इस बार सोमवार से हो रही है | न जाने कितने वर्षों के बाद इस बार सावन में पांच सोमवारी हो रहा है | यूँ सावन में रविवार एवं सोमवार को अत्यधिक तादाद में भक्तों की भीड़ जलाभिषेक करने को उमडती है | आवागमन की सुदृढ़ व्यवस्था हो तो प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या डेढ़ लाख तक पहुंच सकती है |
यह भी बता दें कि उमडने वाली भीड़ को देखते हुए एसपी विकास कुमार ने 300 पुलिस कर्मियों एवं 50 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है जिनके जिम्मे गर्भ गृह से लेकर शिवगंगा तक श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भार दिया गया है | रविवार-सोमवार को भारी वाहनों का बाजार क्षेत्र में आने-जाने पर रोक लगा दी गयी है | यहां तक कि ऑटो को भी बाजार क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है | ट्रैफिक नियंत्रण के लिए बैरियर का इस्तेमाल किया जाना तय है जहां पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है |
अंत में यह भी जानिये कि चारों दिशा से बोल बम के जयकारे के साथ कांवरियों के जत्थों को गाजे-बाजे सहित मस्ती में झूमते-गाते बाबा नगरी की ओर बढ़ते देखे जा रहे हैं | यह भी कि कांवरियों के ठहरने, आराम करने से लेकर तमाम भक्तों के लिए नींबू, गर्म पानी और भोजन के अलावे फल एवं फ्रूट-जूस के अतिरिक्त प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाएं भी कई स्थानीय श्रद्धालुओं की संस्थाओं द्वारा की गई हैं | ये संस्थाएं एवं शिविर पूरे 1 माह तक चलेगा | चारों ओर चहल-पहल और उत्साह-उमंग के साथ शिव का जयघोष सुनाई देने लगा है |
हर तरफ जिला प्रशासन की पैनी नजर है | डीएम एवं एसपी ने ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि जो कोई निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब पायें जायेंगे उन्हें दंडित किया जायेगा |