आपके प्यारे मधेपुरा अबतक की आज दूसरी सालगिरह है। आज से भारत का जीएसटी युग शुरू हुआ। और आज ही है नेशनल डॉक्टर्स डे। आज की पीढ़ी शायद न जानती हो कि यह दिन जिस महान शख्सित की याद में मनाया जाता है वो बिहार के थे। जी हां, बिहार के उस सपूत का नाम है डॉ. विधानचंद्र राय। महान फिजिशियन भारतरत्न डॉ. राय का जन्म पटना के खचांची रोड में हुआ था। डॉ. राय पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी थे और उन्हें आधुनिक पश्चिम बंगाल का आर्किटेक्ट कहा जाता है। हमारी मिट्टी के इस लाल को हमारा नमन। धरती के भगवान कहे जाने वाले तमाम चिकित्सकों को हमारा अभिवादन। और हमारी दूसरी सालगिरह पर आप सबको हमारा प्रणाम।