Dr.Yamuna Prasad Yadav conferring Ph.D title to Vijay Kumar Vimal in presence of Dr.Bhupendra Madhepuri , Shyamal Kishor Yadav and others at Central Library of BN Mandal University Madhepura.

बिना पसीना बहाये शोध में सुगन्ध नहीं आता !

भूपेन्द्र नारायण मंडल वि.वि.  मधेपुरा के केन्द्रीय लाइब्रेरी में आज स्नातकोत्तर गणित विभाग के छात्रों , उपाचार्यों एवं प्राचार्यों की उपस्थिति में गणित के शोधार्थी विजय कुमार विमल के viva  की परीक्षा माननीय कुलपति डॉ. विनोद कुमार की सहमति से की गई | श्री विमल के शोध निदेशक रहे हैं – डॉ. मनोज कुमार मनोरंजन , एसोसिएट प्रोफेसर गणित , टी.पी.कालेज | शोध का टॉपिक है –

“ Algebraic Structure of Regular Rings , Strongly Regular Rings&Regular Rack Rings”

प्रारम्भ में शोधार्थी विमल द्वारा तैयार किये गये शोध आलेख की चार प्रतियाँ वि.वि. के परीक्षा विभाग में जमा की गयी | परीक्षक द्वय द्वारा जांच कर सकारात्मक अनुशंसा प्रेषित किये जाने के बाद ही पूछताछ (viva) परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें तिलका मांझी वि.वि. भागलपुर के गणित विभाग के वि.वि. प्रोफेसर एवं डी.एस.डब्लयू. रह चुके डॉ.यमुना प्रसाद यादव परीक्षक के रूप में पधारे और काफी देर तक सवाल-जवाब के दरमियान शोधार्थी विमल द्वारा इस गर्मी में खूब पसीना बहाया गया | अंत में संतुष्ट होकर शोध-परीक्षक डॉ. यादव द्वारा शोधार्थी विमल को पी-एच.डी. की उपाधि से अलंकृत करने की सिफारिश की गई और शुभकामनाएं दी गयी |

शुभकामना देनेवालों में मंडल वि.वि. के स्नातकोत्तर गणित के विभागाद्यक्ष डॉ.के.के.सिंह , टी.पी.कालेज के गणित के विभागाद्यक्ष डॉ.एम.एस.पाठकसहित डॉ.दिलीप कुमार, डॉ.पी.एन.पीयूष, डॉ. अतुल कुमार मल्लिक, प्रो.श्यामल किशोर यादव , डॉ. मधेपुरी , पी. यदुवंशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे |

सम्बंधित खबरें