State Energy Minister Bijendra Prasad Yadav paying honour to CMD Pratya Amrit , MD L. Laxman and MD S.K.R. Pudalkutti for their excellence in the Department of Energy

देश बिहार की बिजली कंपनी की राह अपनाएँ

जी हाँ ! इस बार की ईद ढेर सारी खुशियों की बहार लेकर आई है | ईद में पाक दिल से मांगी गई दुवाएँ भी कबूल होती है | इंसानियत का पैगाम है रमजान ! सबको मुबारक हो ईद !!

जहाँ बिहार सरकार की रीढ़ माने जाने वाले ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा ईद के दिन 4133 मेगावाट बिजली आपूर्ति की उपलब्धि हासिल किये जाने के रिकॉर्ड के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सी.एम.डी. प्रत्यय अमृत के साथ-साथ साउथ एवं नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एम.डी. द्वय क्रमशः आर.लक्ष्मण एवं एस.के.आर. पूडलकुट्टी को सम्मानित किया गया वहीं मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल ने ईद मिलन के साथ ही प्रेस को संबोधित करते हुए आम नागरिकों सहित सांसदों-विधायकों के साथ-साथ सभी कोटि के जनप्रतिनिधियों से यही अनुरोध किया –

“यदि विद्युतीकरण से वंचित किसी भी गांव की जानकारी आपको मिले तो उसे अविलंब उपलब्ध करायें ताकि वहाँ भी युद्धस्तर पर विद्युतीकरण करवाया जा सकेगा……….!”

बता दें कि 2005 में बिहार 500-600 मेगावाट पर था | पिछले वर्ष ईद के समय बिहार को 3337 मेगावाट बिजली मिली थी | इस बार ईद में 796 मेगावाट की बढ़ोतरी के साथ कुल 4133 मेगावाट बिजली आपूर्ति की उपलब्धि हासिल की गई जिसके लिए राज्य स्तरीय तीनों आलाधिकारियों को ऊर्जा मंत्री द्वारा अपने ही कार्यालय कक्ष में सहृदय होकर सम्मानित किया जाना सर्वथा प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय माना जायेगा |

आगे ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य में अब तक का यह सर्वाधिक बिजली आपूर्ति है | साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 5000 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होगी |

The Dynamic DM Md.Sohail has placed Madhepura at the top in the eyes of Energy Department of the State and others too .
The Dynamic DM Md.Sohail has placed Madhepura at the top in the eyes of Energy Department of the State and others too .

और अब थोड़ा आगे चलिए……. और जानिए मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल के करिश्माई कारनामें- वर्ष 2015 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रारम्भ “ग्रामीण ज्योति योजना” के तहत जिले के कुल 228 राजस्व गांवों के 829 टोलों में कुल 74800 बिजली पोल गडवाकर, 1758 किलोमीटर एल.टी.लाइन बिछवाकर, 65597 बी.पी.एल. परिवारों को डीएम मो.सोहैल के निर्देशानुसार विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया तथा 31 जुलाई तक शेष सभी बीपीएल परिवारों को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का निश्चय किया गया |

ध्यातव्य है कि सात निश्चय योजना के तहत 100 घर से अधिक के टोले में ही विद्युतीकरण किया जाना था, लेकिन ईद की खुशियां बांटने वाले डीएम मो.सोहैल द्वारा ऐसे सभी टोले में बिजली कनेक्शन करा दिया गया जहाँ सौ की जगह 20 घर भी मौजूद हैं |

यह भी बता दें कि डीएम द्वारा 90 हजार ए. पी.एल. परिवार की सूची विद्युत विभाग को उपलब्ध करा दी गई है जिन्हें 31 दिसंबर 2017 तक ऑन द स्पॉट विद्युत कनेक्शन प्रदान कर बिलिंग साइकिल प्रारंभ कर दिया जायेगा |

और इस तरह बिहार राज्य देश में एक बार फिर दूसरे राज्यों के लिए मॉडल बन गया है | तभी तो केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से यही कहा है कि वह घाटे से उबरने के लिए बिहार की बिजली कंपनी की राह अपनाएँ…….!

सम्बंधित खबरें