मधेपुरा के ग्रीन फील्ड रेल इंजन फैक्ट्री से 28 करोड़ रु. लागत की 12 हजार एच.पी. वाला विद्युत रेल इंजन बनकर जबतक निकलेगा तब तक में मधेपुरा से मानसी भाया सहरसा रेल विद्युतीकरण कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा- और उसी दिन से दौड़ने लगेंगी मानसी से मधेपुरा तक बिजली से चलनेवाली अनेक रेलगाड़ियाँ |
बता दें कि समय सीमा के अंदर सारे कार्यों को पूरा किये जाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार अपने पावर ग्रिड अधिकारियों के साथ निरीक्षोपरान्त कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने में लग गये | फलस्वरूप इस रूट के सभी स्टेशनों और खण्डों का ज्वांइट सर्वे कार्य तेजी से पूरा करने का निदेश जारी कर दिया गया |
यह भी जानिए कि सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार ने मधेपुरा अबतक से कहा कि मानसी यार्ड का विद्युतीकरण कार्य वर्षों पूर्व से ही क्रियाशील है | केवल मानसी-सहरसा-मधेपुरा विद्युतीकरण जोड़ने का कार्य तेजी से शुरू किया जायेगा | उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैक लिंकिंग के बाद सिग्नलिंग का कार्य शुरु कर दिया जायेगा जबकि सिग्नल विभाग ने सारी तैयारियाँ पूरी कर ली है |
अंत में सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार ने मधेपुरा अबतक से यह भी कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में सहरसा स्टेशन वाईफाई से जोड़ दिया जायेगा | उन्होंने यह भी कहा कि वाईफाई लगाने के लिए रेल टेल से समझौता भी हो चुका है |
निरीक्षण के दौरान सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार के साथ विवेक सौरभ (डीएसटीई), शशिभूषण ( वरिष्ठ प्रबंधक- एस एंड टी), आलोक श्रीवास्तव (एडवाइजर डिजाइन, के.पी.टी.एल.), नसीम ईकबाल (डीजीपीएम) और सीनियर टेलीकॉम इंस्पेक्टर अमित कुमार ‘सुमन’ मौजूद थे | तभी तो सहरसा के रिले रूम के मॉडिफिकेशन का कार्य भी शीघ्रातिशीघ्र शुरू कर दिया जायेगा तथा 12 महीने लगते-लगते मानसी-सहरसा-मधेपुरा रेल रूट पर कोसी अंचल के लोग बिजली से चलने वाली ट्रेनों की सवारी करने लगेंगे |