Newly Elected Chairperson from Madhepura Nagar Parishad

मधेपुरा नगर परिषद की मुख्य पार्षद बनी श्रीमती सुधा कुमारी !

मधेपुरा नगर परिषद के नव निर्वाचित 26 पार्षदों का शपथ ग्रहण जहाँ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर परिषद के हॉल में एडीएम मो.मुर्शीद आलम ने निर्वाची पदाधिकारी के रूप में कराया वहीं मधेपुरा के एलआरडीसी रविशंकर शर्मा को मुरलीगंज नगर पंचायत के हॉल में 15 नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाने के लिए आयोग ने निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया |

बता दें कि आज 11:00 बजे दिन से मुख्य एवं उप-मुख्य पार्षद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी- एक साथ मधेपुरा नगर परिषद एवं मुरलीगंज नगर पंचायत में | दोनों जगह की सुरक्षा व्यवस्था पर डीएम मो.सोहैल की नजर टिकी रही |

आयोग द्वारा दोनों जगहों की चुनाव प्रक्रिया सही सलामत संपन्न कराने हेतु दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई | जहाँ नगर परिषद मधेपुरा के लिए सुपौल जिले के डिस्ट्रीक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर अरुण कुमार सिंह की नियुक्ति की गई थी वहीं मुरलीगंज नगर पंचायत के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडल के एलआरडीसी गोपाल कुमार की | साथ ही जहां दोनों पर्यवेक्षकों को आयोग ने यह हिदायत दी थी कि शपथ ग्रहण एवं निर्वाचन की प्रक्रिया में शामिल होने हेतु नवनिर्वाचित पार्षदों को दिन के 11:00 बजे से 12:00 बजे तक का ही समय दिया गया है- अस्तु उसके बाद किसी भी पार्षद को निर्वाचित प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी वहीं जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किया गया कि सभी निर्वाचित पार्षदों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र और फोटो युक्त पहचान-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा और निरक्षर निर्वाचित पार्षद के अतिरिक्त किसी अन्य को अपने साथ सहायतार्थ एक व्यस्क को लाने की अनुमति नहीं दी जायेगी |

Swet Kamal aka Bauwa Jee - The Newly Elected Chairman of Nagar Panchayat , Murliganj , Madhepura .
Swet Kamal aka Bauwa Jee – The Newly Elected Chairman of Nagar Panchayat , Murliganj , Madhepura .

यह भी बता दें कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गयी, आस-पास की दुकानें बन्द रखी गई और विजयी मुख्य-पार्षद एवं उप-मुख्य पार्षद को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई- हाँ! खुशी का इजहार तो हर कोई कर ही सकता है |

इसबार के चुनाव में जल्द ही परिणाम घोषित कर दिया गया | वार्ड नंबर- 16 की वार्ड पार्षद श्रीमती सुधा कुमारी को अध्यक्ष पद के लिए 17 मत प्राप्त हुए और प्रतिद्वंदी वार्ड नंबर- 6 की श्रीमती निर्मला देवी को मात्र 9 मत | उपाध्यक्ष पद पर वार्ड नंबर- 24 के वार्ड पार्षद अशोक कुमार यादव यदुवंशी को 16 मत मिले |

यह भी बता दें कि मुरलीगंज वार्ड न.- 3 के पार्षद श्वेतकमल उर्फ बौआ जी 15 में से 8 वोट पाकर अध्यक्ष बने और वार्ड न.- 13 के जगदीश साह उपाध्यक्ष बने | अब मधेपुरा और मुरलीगंज की जनता आशा लगाये बैठी है कि नये अध्यक्ष-उपाध्यक्ष आनेवाली बरसात में नाले की सफाई कर जल निकासी में किस हद तक सफल होते हैं यह तो समय ही बताएगा |

सम्बंधित खबरें