फिर गरजे गिरिराज

बिहार की महागठबंधन सरकार के मुखर आलोचक व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर बड़ा हमला बोला है। लालू परिवार पर हाल के दिनों में लगे आरोपों के मद्देनज़र उन्होंने उनके परिवार को ‘जंगलराज का ब्रांड अंबेसेडर’ की संज्ञा दी। बता दें कि हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘धृतराष्ट्र’ और लालू को ‘ब्लैकमेलर’ कहा था। लालू परिवार के खिलाफ उनका ताजा बयान इसी की कड़ी है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे गिरिराज दिल्ली में मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर बात कर रहे थे। इस बातचीत में बीफ फेस्टिवल के आयोजन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन करने वालों में अगर हिम्मत है तो वे पोर्क फेस्टिवल करके दिखाएं। उन्होंने देश के कुछ मुख्यमंत्रियों व कांग्रेस पार्टी को वोटों का सौदागर करार दिया और कहा कि मवेशियों की बिक्री पर रोक के केन्द्र के निर्णय का विरोध वे महज वोटों के लिए कर रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक ने वध के लिए पशुओं की बिक्री पर रोक का विरोध किया है।

राममंदिर के मुद्दे पर बात करते हुए गिरिराज ने जोर देकर कहा कि यह दो सौ फीसदी तय है कि अयोध्या में राममंदिर बनेगा। बहरहाल, इन मुद्दों पर सत्तासीन महागठबंधन सरकार की प्रतिक्रिया खासा दिलचस्प होगी, इसमें कोई दो राय नहीं।

सम्बंधित खबरें