भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के लिए 27 मई, 2017 का दिन इस मायने में ऐतिहासिक दिन रहा कि टी.पी.कॉलेज के विश्वकर्मा कहलानेवाले एवं इस विश्वविद्यालय में ताजिंदगी कुलपति रहनेवाले कुशल प्रशासक डॉ.महावीर प्रसाद यादव के नाम टी.पी.कॉलेज में ‘महावीर द्वार’ का उद्घाटन एवं विश्वविद्यालय परिसर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया- बिहार को ऊर्जा प्रदान करनेवाले एवं नीतीश सरकार की रीढ़ माने जानेवाले माननीय मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने |
इस अवसर पर विभिन्न आपदाओं से उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु सजग रहनेवाले बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चन्द्रशेखर, मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद व संस्थापक कुलपति डॉ.रमेंद्र कुमार यादव रवि, समारोह के अध्यक्ष वर्तमान कुलपति डॉ.विनोद कुमार, प्रतिकुलपति डॉ.जे.पी.एन. झा, कुलसचिव डॉ.कुमारेश प्रसाद सिंह, माननीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, सहरसा जिला परिषद अध्यक्षा अड़हुल देवी, डॉ.राजेंद्र प्रसाद यादव एवं डॉ.के.एन.ठाकुर आदि ने विश्वविद्यालय के भव्य सजावट वाले ऑडिटोरियम में ‘डॉ.महावीर प्रसाद यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व’ पर आयोजित व्याख्यान माला के दरमियान संक्षेप में बेहतरीन उद्गार व्यक्त किया और शैक्षणिक जगत से जुड़े समस्त सुधी श्रोताओं को घंटों बांधे रखा तथा तालियां बटोरता रहा |
कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत-गान एवं महावीर-गीत के साथ सदाशिव नॉलेज टेंपल के बच्चों द्वारा किया गया | आगत अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं बुके देकर स्वागत किये जाने के पूर्व प्रतिमा अनावरण के बाद उद्घाटनकर्ता माननीय मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रो.चन्द्रशेखर. डॉ.रवि एवं अन्य अतिथियों को ‘रेड कारपेट वेलकम’ देकर ऑडिटोरियम के अंदर मंचासीन कराया गया |
जहां स्वागताध्यक्ष डॉ.शिवनारायण यादव ने अतिथियों को अपने स्वागत-भाषण से मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने डॉ.महावीर के जीवन-वृत्त की प्रस्तुति के क्रम में संस्थापक कीर्ति बाबू एवं प्राचार्य रतनचंद की चर्चा करते हुए टी.पी.कॉलेज के प्रति महावीर बाबू का समर्पण, गुरु के प्रति असीम श्रद्धा, विनोदी स्वभाव एवं छात्रों के प्रति दयाभाव के साथ-साथ एक नहीं अनेक संस्मरणों की चर्चाएं की | डॉ.मधेपुरी ने यह भी कहा कि सर्वप्रथम सोशलिस्ट पार्टी से विधायक चुने जाने पर जब महावीर बाबू आशीर्वाद लेने सोशलिस्ट नेता भूपेन्द्र नारायण मंडल के निवास पर गये थे तो उन्होंने यही कहा था- “महावीर बाबू ! साथ में आये इस जनता जनार्दन को कभी नहीं भूलिएगा……… इन्हीं के कारण आज आप वहां जा रहे हैं |”
उद्घाटनकर्ता ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पुरखों को याद करना जहां आनेवाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी होता है वहीं विधायक-मंत्री व सांसद के साथ-साथ एक बड़ा शिक्षाविद होना समाज में अपनी पहचान बनाता है | उन्होंने जहाँ महावीर बाबू से अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा की सीख लेने की बात कहीं वहीं समाज को वैसी विभूतियों को सम्मान देने की चर्चा भी की |
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.रमेंद्र कुमार यादव रवि ने उन्हें विश्वकर्मा कहकर सम्बोधित करते हुए कहा कि टी.पी.कॉलेज को उन्होंने इतना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया कि यह विश्वविद्यालय उसी कॉलेज में जन्म लेकर आज यहाँ तक पहुंचा है | डॉ.रवि ने विस्तार से अपने मामाश्री डॉ.महावीर प्रसाद यादव के बहुआयामी व्यक्तित्व की चर्चा एवं ऐसे भव्य समारोह के आयोजन के लिए उनके पुत्रों एवं परिजनों- इन्दुभूषण, मनोज कुमार, डॉ.अरुण ………तारणी प्रसाद यादव……… आदि को ह्रदय से साधुवाद दिया |
इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में मधेपुरा के जुझारु विधायक एवं आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चंन्द्रशेखर ने कहा कि महावीर बाबू को उनके शैक्षणिक एवं रचनात्मक योगदान के लिए समाज सदा याद करता रहेगा | इसी कड़ी में माननीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, प्रतिकुलपति डॉ.जेपीएन झा, कुलसचिव डॉ.कुमारेश प्रसाद सिंह, डॉ.रामचन्द्र मंडल, डॉ.नरेश कुमार, डॉ.उदय कृष्ण, डॉ.सुरेश प्रसाद यादव, डीएसपी निगरानी तारणी प्रसाद यादव और डॉ.आर.के.पी. रमण……. आदि वक्ताओं ने डॉ.महावीर प्रसाद यादव के विभिन्न मानवीय गुणों एवं समय की पाबन्दी, काम के प्रति निष्ठा……… आदि की विस्तार से चर्चा की |
जहां समारोह का समापन ‘महावीर-गीत’ की प्रस्तुति देनेवाले सदाशिव नॉलेज टेंपल के बच्चे- शांति,प्रिया, आलोक एवं तरुण-मोनू-खुशी-अभिषेक व शिक्षक रंगकर्मी विकास कुमार को मनमोहक प्रस्तुति के लिए मोमेंटो प्रदान कर उद्घाटनकर्ता ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चन्द्रशेखर, मुख्य अतिथि डॉ.रवि एवं कुलपति डॉ.विनोद कुमार द्वारा सम्मानित किया गया वहीं डॉ.मधेपुरी एवं स्वर कोकिला प्रो.रीता कुमारी ने इन बच्चों का उत्साहवर्धन किया |
जहाँ समारोह में प्रो.श्यामल किशोर यादव, प्रो.एस.एन.यादव, डॉ.अलोक कुमार, शिवनाथ यादव, आनंद मंडल, सियाशरण यादव, प्रधानाचार्य डॉ.एचएलएस जौहरी, डॉ.पी.सी.खां, डॉ.केपी यादव, डॉ.ललन प्रसाद अद्री, सिंडिकेट सदस्य डॉ.परमानंद यादव, डॉ.जवाहर पासवान, डॉ.अजय कुमार, डॉ.विमल सागर, डॉ.प्रज्ञा प्रसाद, ज्योति मंडल, डॉ.संजय कुमार मिश्रा, संजय कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, पारो यादव आदि की उपस्थिति अंत तक रही वहीं समारोह समाप्ति पर धन्यवाद दिया डॉ.शिवनारायण यादव और मंच संचालन करते रहे डॉ.शैलेंद्र कुमार, परिसम्पदा पदाधिकारी |