मधेपुरा जिला के बाबा सिंहेश्वर नाथ का प्रसिद्ध मंदिर सिंहेश्वर बाजार से होकर गुजरने वाली एनएच 106 से मात्र 50 मीटर की दूरी पर अवस्थित है | अब देवाधिदेव महादेव की नगरी सिंहेश्वर में साल में दो बार एक-एक महीना का मेला लगना है- एक शिवरात्रि में और दूसरा श्रावणी मेला सावन में | सावन में एक माह के मेले की प्रथम घोषणा शिवरात्रि मेला उद्घाटन के दिन जिले के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल ने इसी बार की है |
यह भी जानिए कि सघन बाजार और घनी आबादी के कारण प्रतिदिन बाजार स्थित 700-800 मीटर लगभग की लंबाई वाली एनएच 106 का क्षेत्र जाम से बुरी तरह जूझता रहता है | इस हालत में निर्बाध एवं सुगम परिवहन व्यवस्था बिना फोर लेन फ्लाईओवर ब्रिज के संभव नहीं हो सकता है |
बता दें कि डीएम मो.सोहैल ने इस कठिनाई से लोगों को मुक्ति दिलाने हेतु विश्व बैंक के प्रतिनिधियों से बातें की और मधेपुरा अबतक को बताया कि नारियल बोर्ड से दुर्गा चौक तक 1200 मीटर के फोरलेन फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण हेतु केंद्र सरकार व विश्व बैंक को प्रस्ताव भेजा गया है जिसके लिए 119.22 करोड़ की लागत का एस्टीमेट भी संलग्न किया गया है | डीएम ने आम लोगों को प्रतिदिन हो रही कठिनाइयों की चर्चा करते हुए इसे 2017-18 की कार्य योजना में शामिल करने हेतु पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से विशेष पहल की है ताकि जाम से जूझ रहे लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके | उक्त प्राक्कलित राशि का पीपीआर दो प्रतियों में भेजा गया है ताकि एनएच 106 के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की योजना में ही चालू वित्तीय वर्ष में जोड़ने के लिए भारत सरकार व विश्व बैंक से शीघ्रातिशीघ्र पहलकर जनसुविधा मुहैया कराई जा सके |