Bahubali-2

‘बाहुबली-2’ के करिश्मा के आगे नतमस्तक हजार करोड़

‘बाहुबली-2’… एक फिल्म जिस पर बात करने के लिए पुराने शब्द, पुरानी भाषा, पुराने विशेषण, पुरानी उपमा, पुराने संदर्भ, पुरानी व्याख्या – सब अधूरे प्रतीत हो रहे हैं। भारतीय सिनेमा की नई परिभाषा तो ‘बाहुबली-1’ ने ही रच दी थी, अब ‘बाहुबली-2’ ने उसे अकल्पनीय विस्तार दे दिया है। निर्देशक एसएस राजामौली की ये फिल्म हर लिहाज से कितनी भव्य है, प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने कैसा अभिनय किया है, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा – ये सब तो आप बस हॉल जाकर देखें, फिलहाल बात करते हैं इसकी कमाई की।

गौरतलब है कि हिन्दी फिल्मों के सौ करोड़ी, दो सौ करोड़ी, तीन सौ करोड़ी क्लब की शुरुआत मूल रूप से तीनों खान – आमिर, सलमान, शाहरुख – की फिल्मों से हुई। इस क्लब में अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, रणबीर सिंह और बिग बी अमिताभ बच्चन की फिल्में भी समय-समय पर शामिल हुईँ। लेकिन हमें जानना चाहिए कि हिन्दी फिल्मों से भी पहले ऐसे क्लब की शुरुआत दक्षिण में हुई थी। 2007 में बनी तमिल फिल्म ‘शिवाजी’, जिसमें रजनीकांत की मुख्य भूमिका थी, ने 148 करोड़ की कमाई की थी। तब तक किसी हिन्दी फिल्म ने सौ करोड़ का स्वाद भी नहीं चखा था। हालांकि बाद के दिनों में ‘बाहुबली-1’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’, ‘पीके’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों ने पांच सौ, छह सौ, और सात सौ करोड़ तक के क्लब बना दिए। लेकिन ‘बाहुबली-2’ ने रिलीज के पहले दिन जैसी कमाई की है, उसे देखते हुए कहना गलत न होगा कि सौ करोड़ की तरह हजार करोड़ वाले क्लब की शुरुआत का श्रेय भी दक्षिण को ही मिलेगा। वैसे तेलुगु-तमिल-मलयालम और हिन्दी में एक साथ रिलीज हुई और सम्पूर्ण भारत में समान उत्सुकता और उत्साह से देखी जा रही ‘बाहुबली-2’ को पहली ‘भारतीय’ फिल्म भी बोलें तो गलत न होगा।

बहरहाल, ‘बाहुबली-2’ रिलीज के पहले दिन सौ करोड़ के क्लब में प्रवेश पाने वाली पहली फिल्म बन चुकी है। ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ के मुताबिक ‘बाहुबली-2’ के पहले दिन का कलेक्शन 122.3 करोड़ रुपए का है। यहां तक कि इस बहुभाषी फिल्म ने हिन्दी मार्केट में पहले ही दिन 40.75 करोड़ का कारोबार किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले सुल्तान ने पहले दिन 36.54 करोड़ और दंगल ने 29.78 करोड़ का आंकड़ा छुआ था। बता दें कि ‘बाहुबली-2’ भारत में 6500 और दुनिया भर में करीब 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है और खास बात यह कि रिलीज से पहले ही यह बकायदा 500 करोड़ की कमाई भी कर चुकी है। ऐसे में आप ही बताएं कि हजार करोड़ का आंकड़ा भला कितनी दूर है।

ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो इस फिल्म के पहले दिन की कमाई को लेकर ऐसी उम्मीद पहले से ही थी। और हो भी क्यों न? जिस फिल्म की प्रतीक्षा उन्माद में तब्दील हो चुकी हो, रिलीज से पहले सिनेमाहॉल हाउसफुल हो चुके हों और पहले दिन पहले शो के लिए लोग कड़ी धूप में भी कतार में खड़े हों, तो ऐसा होना और इतिहास का रचा जाना स्वाभाविक ही था।

‘मधेपुरा अबतक’ के लिए डॉ. ए. दीप

 

सम्बंधित खबरें