Flood situation in Bihar due to Monsoon burst.

बिहार पर मानसून कुछ ज्यादा मेहरबान, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

मानसून बिहार पर कुछ ज्यादा मेहरबान है और सम्भावना है कि अगले दो दिनों तक यह सक्रिय रहेगा। राजधानी पटना सहित अगल-बगल के जिलों में लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे पूरे बिहार में बारिश होती रहेगी। दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिम के जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।

मानसून के इस कदर मेहरबान होने से पूरे राज्य में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि को लेकर बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कल राजधानी पटना में सिंचाई भवन स्थित सभागार में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में श्री चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को राज्य के तटबंधों और नहरों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने की स्थिति में प्रभावित क्षेत्र में किसी भी सामग्री की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

सम्बंधित खबरें