DM Md. Sohail paying tribute to priest of Social Justice BP Mandal at samaharnalay BP Mandal Chowk Madhepura

मधेपुरा में पहली बार मनी बी.पी.मंडल की पुण्यतिथि

सामाजिक न्याय के पुरोधा बी.पी.मंडल की जयन्ती स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों द्वारा शुरू से ही मनाई जा रही है | कालान्तर में जहाँ केंद्र सरकार द्वारा उनके नाम पर डाक टिकट जारी किया गया वहीं बिहार सरकार द्वारा राजकीय जयन्ती घोषित की गयी |

तभी से जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 अगस्त को उनके पैतृक गांव ‘मुरहो‘ में उनके समाधि-स्थल के पास उनकी राजकीय जयन्ती जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उत्सवी माहौल में मनाई जाने लगी है | इस समारोह में राष्ट्रीय स्तर के नेता वी.पी.सिंह, शरद यादव, रामविलास पासवान……. आदि से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित प्रतिवर्ष एक मंत्री आते ही रहे हैं | अब केवल शेष रह गया हैं- उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करना जिसके लिए मधेपुरा के समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी व अन्य बराबर आवाज उठाते रहते हैं |

Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri paying venerable respect to the statue of Social Reformer B.P.Mandal at BP Mandal Chowk Near Samaharnalaya Madhepura.
Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri paying venerable respect to the statue of Social Reformer B.P.Mandal at BP Mandal Chowk Near Samaharnalaya Madhepura.

उसी मंडल मसीहा को उनकी पुण्यतिथि (13 अप्रैल) पर पहली बार याद किया है मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल ने | डीएम के नेतृत्व में जहाँ प्रशासन की ओर से एसपी विकास कुमार, डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार, एडीएम मो.मुर्शीद अहमद, डीपीआरओ मो.क्यूम अंसारी, श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार, अंचलाधिकारी मिथिलेश कुमार, एनडीसी मुकेश कुमार आदि की उपस्थिति रही वहीं दूसरी ओर बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों की ओर से डॉ.अरुण कुमार मंडल, पूर्व विधायक मणिन्द्र कुमार मंडल उर्फ ओमबाबू, डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी , प्रो.श्यामल किशोर यादव, मो.शौकत अली एवं अन्य की उपस्थिति प्रातः 10:00 बजे से पूर्व से ही बी.पी.मंडल चौक पर देखी गई |

बता दें कि डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) की मंडल चौक पर आने से पूर्व उपस्थित जनों से डी.एम. से हुई बातों की चर्चा करते हुए समाजसेवी डॉ.मधेपुरी ने कहा कि यदि सबों का सहयोग उन्हें (डी.एम को)  मिले तो वे मंडल समाधि-स्थल को भव्य संग्रहालय के अतिरिक्त अन्य उत्कृष्ट पुरातात्विक सामग्रियों से सजाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ऊंचाई प्रदान कर सकते हैं |

यह भी जानिए कि डीएम मो.सोहैल ने समाहरणालय के समीप वाले बी.पी. मंडल चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि स्वरुप सर्वप्रथम माल्यार्पण किया और तत्पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों द्वारा सामाजिक न्याय के उस पुरोधा बी.पी.मंडल को श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की गई |

इसी के साथ मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रमों की समाप्ति की घोषणा की गई |

सम्बंधित खबरें