Indian Hockey Team

हॉकी वर्ल्ड लीग में कांस्य से चूकी भारतीय पुरुष टीम

रविवार को एंटवर्प में ब्रिटेन के खिलाफ खेले गए कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में भारत को हार का सामना कर चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। पूरे खेल के दौरान भारतीय डिफेंस चरमराया हुआ दिखा और नतीजा 1-5 से हार के रूप में सामने आया। भारत की पुरुष टीम के खिलाफ यह ब्रिटेन की सबसे बड़ी जीत है। उधर ऑस्ट्रेलिया ने बेहद रोमांचक फाइनल में आखिरी पल में किए गए गोल की मदद से मेजबान बेल्जियम को हराकर हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स का खिताब जीत लिया। सातवें और आठवें स्थान के लिए खेले गए एक अन्य मुकाबले में फ्रांस ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा कर सातवां स्थान हासिल किया।

महिलाओं के मुकाबले में वर्ल्ड और ओलंपिक चैम्पियन हॉलैंड ने फाइनल में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर महिला हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स का खिताब जीता। बता दें कि भारतीय महिला टीम ने इस लीग में पांचवां स्थान हासिल किया।

सम्बंधित खबरें