बैंक, रेलवे एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने वाली संस्था – “रिजल्ट मेकर” ने मधेपुरा में अपनी साख जमा ली है , जिसके वार्षिकोत्सव का उद्घाटन स्थानीय भूपेन्द्र कला भवन में डॉ. मधेपुरी , डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव , श्यामल किशोर यादव एवं महेश पासवान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया |
दर्शकों से भरे हुए कला भवन में निदेशक अरविन्द कुमार दास ने अपनी उपलब्धियों से सबों को अवगत कराया | उपकुलसचिव डॉ. श्रीवास्तव ने वोकेशनल कोर्स को गाँधी जी की बुनियादी शिक्षा कही वहीँ डॉ. मधेपुरी ने युवाओं में जोश-जुनून जाग्रत करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी | प्रो. श्यामल किशोर ने शिक्षा पाकर समस्याओं से लड़ने की सीख दी | मंच संचालन रोहित राज ने किया|
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के वेस्ट परफोरमर्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया | नृत्य में विक्रम–जूही को डॉ. मधेपुरी द्वारा सम्मानित किया गया वहीँ ग्रुप-डांस में आशीष-कादिर-आतिफ , प्रमोद-संजीव-जूही एवं अंकिता को डॉ. नरेंद्र द्वारा , गीत में अभिषेक-निधि को प्रो. श्यामल किशोर द्वारा , कॉमेडी में प्रमोद-स्नेहा को निदेशक अरविन्द द्वारा जबकि ग्रुप-कॉमेडी में आशीष-हिमांशु को डॉ.मिथिलेश वत्स द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया | वेस्ट एंटरटेनमेंट एवं आर्गेनाइजर के लिए रोहित एवं आशीष को निदेशक द्वारा तथा स्पेशल अवार्ड मृत्युंजय आजाद को डॉ. मधेपुरी द्वारा सम्मानित किया गया |
इसके अलावा छोटू-मुकेश-सुप्रिया, रितिका-प्रियंका-स्वाति, सोनम-खुशबू-रोशन, कादिर-मिलन-कुणाल, हरी-सुमन-अमित, एवं वीर कुवँर आदि ने दर्शकों का मनोरंजन करने में अपना भी पसीना अंत तक बहाया | धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मिथिलेश वत्स ने किया |