परमहंस जी महाराज महर्षि मेँहीँ ने कभी कहा था- जब भारत की जान है हिन्दी…….. तो क्यों नहीं इसे ‘भारती’ कहें हम सभी | उसी हिन्दी के लिए स्पेलिंग बी चैंपियनशिप द्वारा- “द्वितीय अंतर विद्यालय हिन्दी शब्द स्पर्धा” पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में किया गया |
यह भी बता दें कि शहर के किरण पब्लिक स्कूल, हॉली क्रॉस, डीग्रेसिया इंटरनेशनल, तुलसी पब्लिक स्कूल, जितेंद्र पब्लिक…… वेल्डन फ्यूचर, दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी, यू.के. इंटरनेशनल आदि सभी स्कूलों के वर्ग 1 से 10 तक के 6 ग्रुपों- किडोज-1, किडोज-2 से लेकर सीनियर और सुपर सीनियर के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-अभिभावकों को समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षाविद साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी एवं विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रशेखर एवं डॉ.अरुण कुमार सहित सचिव सावंत कुमार रवि आदि द्वारा पुरस्कृत किया गया |
छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देने से पूर्व मुख्य अतिथि डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने अपने विस्तृत संबोधन में डॉ.कलाम सहित अन्य ढेर सारे उदाहरणों के साथ बच्चों एवं उनके अभिभावकों से यही कहा की आप सभी गांव से आये हैं और डॉ.कलाम भी अपने धनुषकोडी गांव से चलकर शून्य से शिखर तक पहुंच गये तो फिर आप क्यों नहीं……..! डॉ.मधेपुरी ने कहा कि बच्चों के अंदर की प्रतिभा को जागृत करने के लिए उसमें जुनून जगाना जरूरी होता है | उन्होंने स्पष्ट करते हुए यही कहा कि कोशिश को रफ्तार देना ही तो जुनून है |
मौके पर सोशल एक्टिविस्ट श्री चन्द्रशेखर कुमार एवं शिक्षाविद प्रो. डॉ.अरुण कुमार विशिष्ट अतिथि द्वय ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से प्रयास करते रहने पर सफलता अवश्य मिलती है |
बता दें कि इस “हिन्दी शब्द स्पर्धा” में वर्ग प्रथम से दशम तक के करीब 25 विद्यालयों ने उपस्थिति दर्ज कराई- जिसके दो दर्जन से अधिक बच्चों को मेधा पुरस्कार तथा 5 दर्जन छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के रुप में मोमेंटो सहित प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया |
यह भी जान लें कि जहां किडोज-1 में प्रथम स्थान पर आई डीग्रेशिया इंटरनेशनल की अनुप्रिया वहीं किडोज-2 में प्रथम स्थान पाई किरण पब्लिक स्कूल की शालिनी कुमारी |
एक ओर जहां सब-जूनियर कोटि में डीग्रेशिया के सुधांशु प्रथम आये वही जूनियर कोटि में होली क्रॉस की ईया बिराजी के साथ डीग्रेशिया की सपना राज की जोड़ी प्रथम आई |
दूसरी ओर सीनियर कोटि में जहां किरण पब्लिक का गौतम कुमार प्रथम आया वहीं सुपर सीनियर कोटि में हॉली क्रॉस की अंजलि कुमारी अपने लिए प्रथम स्थान सुरक्षित कर ली |
यह भी बता दें कि सभी ग्रुपों में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर जिन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी- वे स्कूल हैं- किरण पब्लिक, हॉली क्रॉस, डीग्रेशिया इंटरनेशनल, ज्ञानदीप निकेतन, तुलसी पब्लिक स्कूल, दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी, डिज्नी किड्स, ब्राइट एंजेल्स, दार्जिलिंग पब्लिक, के.एन.एम. इंटरनेशनल, डी.एल. पब्लिक सबैला, ज्ञान बिहार यूनिवर्सल तथा टीपी कॉलेजिएट |
इतना ही नहीं इस आयोजन में राज मैनेजमेंट द्वारा सभी मीडियाकर्मियों के साथ-साथ स्कूल के प्रधानों को भी सादर सम्मानित किया गया | मौके पर शिक्षक विनोद कुमार सहित सोनीराज, रियांशी गुप्ता, अमित कुमार अंशु एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले कोमल, शशांक, रजाउल, अजय, कार्तिक, विशाल व आकाश के साथ-साथ शिल्पा, शिल्पी एवं खुशी सहित श्रवण कुमार सुल्तानिया अन्त तक उपस्थित रहे |
मंच संचालन करते हुए मास्टर शिवम ने धन्यवाद भी ज्ञापित किया |