जहां एक ओर पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिहार दिवस (22 मार्च, बुधवार) के सुबह में ही बिहार के 105 वें जन्मदिन पर बिहार की जनता को सीएम नीतीश कुमार के सोशल साइट पर ट्वीट कर विशेष शुभकामनाएं दी वहीं दूसरी ओर मधेपुरा जिले के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) ने जिले के तेरहो प्रखंडों को 10-10 हजार रूपये का आवंटन देकर ‘बिहार दिवस’ पर विभिन्न खेलों एवं विभागीय मेलों के आयोजनों के साथ-साथ पूर्ण नशाबंदी एवं स्वच्छता अभियान की धूम मचाने का निर्देश दिया |
यह भी बता दें कि पटना के गांधी मैदान से लेकर मधेपुरा के बी.एन.मंडल स्टेडियम तक के मैदान में भी उत्सवी भव्यता का ऐसा रास-रंग रचा गया कि इस बिहार दिवस समारोह के उत्सवी माहौल में चारो ओर हर्षोल्लास और उमंग ही नजर आता रहा | ऐसा लगने लगा कि मात्र मधेपुरा ही नहीं बल्कि सारा बिहार अपनी बढ़ती उम्र के साथ और जवान दिखने लगा |
इस अवसर पर प्रातः 5:00 बजे से ही डी.एम. मो.सोहैल एवं एस.पी. विकास कुमार की पूरी टीम स्टेडियम मैदान में स्कूली बच्चों को गाजे-बाजे व नगाड़े के साथ प्रभातफेरी के लिए हरी झंडी दिखाने हेतु तैयार दिखे | मौके पर एएसपी राजेश कुमार, डीईओ शिव शंकर राय, डीपीओ चंद्रशेखर राय, बीईओ जनार्दन निराला, समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, स्काउट एंड गाइड आयुक्त जय कृष्ण यादव, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बैंक अधिकारी संतोष कुमार झा, एसडीएम संजय कुमार निराला एवं प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति में दर्जनों स्कूल के बच्चे-बच्चियों को एसपी विकास कुमार एवं डीडीसी मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी के लिए विदा किया |
बता दें कि विशेषरूप से ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज, शंकरपुर, मुरलीगंज, आलमनगर, उदा किसुनगंज, कुमारखंड, सिंहेश्वर…….. आदि प्रखंडों सहित मधेपुरा में दिनभर कब्बड्डी-क्रिकेट, बैडमिंटन-टेबल टेनिस, बॉलीबॉल आदि खेलों में युवाओं ने अपनी भागीदारी दी | जहां बी.एन.मंडल स्टेडियम में कबड्डी खेले गये, वहीं बी.पी.मंडल नगर भवन में टेबल टेनिस की माहिर खिलाड़ी प्रियांशी और पायल के बेहतरीन प्रदर्शन की धूम मची रही……| विभिन्न विभागीय स्टालों पर दिनभर मेला लगा रहा |
यह भी जानिए कि शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये बिहार के गौरवशाली अतीत की जानकारी नुक्कड़ नाटक, गीत व नृत्य के माध्यम से दिये जाने से पूर्व जिले के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल, एसपी विकास कुमार, समाजसेवी डॉ.मधेपुरी, डीडीसी मिथिलेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला, नजारत डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार, स्काउट एंड गाइड आयुक्त, जयकृष्ण यादव आदि द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया |
जहां डीएम ने अपने संक्षिप्त संबोधन में पूर्ण नशा मुक्त जिला बनाने पर बल दिया वहीं एसपी ने मधेपुरा के साथ-साथ बिहार के विकास के लिए संकल्प लेने की बात कही | इतना ही नहीं, जहां डायनेमिक डी.एम मो.सोहैल ने शंकरपुर प्रखंड के लिए दी गयी 3-4 एकड़ जमीन के भूदाता श्री निरंजन प्रसाद सिंह उर्फ भोला सिंह (बेहरारी, शंकरपुर) को अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया वहीं प्रखर समाजसेवी डॉ.मधेपुरी को “मधेपुरा के भीष्म पितामह” कहकर सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर पूर्ण शराबबंदी के लिए आयोजित मानव श्रृंखला, गणतंत्र दिवस झांकी, गणतंत्र दिवस परेड आदि में प्रथम-द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संस्थानों के प्रधान को डीएम-एसपी, डीडीसी, एसडीएम एवं समाजसेवी डॉ.मधेपुरी द्वारा प्रमाण-पत्र आदि से सम्मानित किया गया |