डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार ‘बिहार दिवस’ पर दो दिवसीय (22-23मार्च को) उत्सवी कार्यक्रमों के विभिन्न आयोजनों के क्रियान्वयन का निर्णय विगत दिनों समाहरणालय सभागार में लिया गया।
यह भी बता दें कि उन आयोजनों में दीप प्रज्वलन, खेलकूद, वृक्षारोपण एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है।
जहाँ एक ओर 22 मार्च की सुबह स्कूली बच्चों एवं स्काउट एंड गाइड के कैडेटों द्वारा बी.एन.मंडल स्टेडियम से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी, सरकारी कार्यालयों में पौध-रोपण किया जायेगा और दोपहर में स्टेडियम मैदान में खेल-कूद व विकास मेले का आयोजन किया जायेगा- जिसमें कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल होंगे, वहीं बिहार दिवस के उपलक्ष में शहर व गाँव के लोग अपने-अपने घर-द्वार की सफाई कर शाम में यथाशक्ति दीप जलाकर संध्या 6:00 बजे से स्टेडियम मैदान में स्थानीय स्कूली बच्चे एवं स्थापित कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किये जानेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उत्सवी माहौल में रसास्वादन करेंगे, वहीं दूसरी ओर 23 मार्च को स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के बाद प्रिया राज एंड पार्टी द्वारा भव्य कार्यक्रम पेश किया जायेगा।
यूँ तो संगीत की दुनिया में प्रियाराज अब किसी परिचय का मोहताज नहीं, फिर भी बाल कलाकारों को ये जानकारी दे देना सर्वथा उचित है कि बिहार की बेटी यह ‘प्रियाराज’ पद्मश्री शारदा सिन्हा के साथ मंच शेयर करती हुई रियल्टी शो में ‘सुर-संग्राम’ सेलिब्रिटी एवं ‘भारत की शान’ सेलिब्रिटी बनकर मुंबई में भी अपना परचम लहरा चुकी है।
विकासोन्मुखी डायनेमिक डीएम मो.सोहैल ने जिले के तेरहों प्रखंड मुख्यालयों में बिहार दिवस के बाबत भव्य आयोजन करने हेतु सभी बीडीओ को निर्देशित किया है। डीएम ने प्रत्येक प्रखंड के भवनों को नीली रोशनी से सजाने का निर्देश देते हुए यह भी कहा है कि इसके लिए प्रत्येक प्रखंड को राशि भी निर्गत की जा रही है।
बैठक में उपविकास आयुक्त मिथिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला सहित डॉ.रविरंजन, प्रो.रीता कुमारी, प्रियाराज, प्रो.प्रदीप कुमार झा, उपेन्द्र प्रसाद यादव, रेखा यादव आदि अन्य उपस्थित थे।