बिहार विधान परिषद की 4 सीटें-कोसी शिक्षक, सारण स्नातक एवं गया के दोनों यानि ये चारों सीटें 8 मई को रिक्त हो रही हैं | जिनके कार्यकाल पूरे हो रहे हैं- वे हैं गया स्नातक से विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, कोसी शिक्षक से संजीव कुमार सिंह, गया शिक्षक से संजीव श्याम सिंह और सारण स्नातक सीट से महाचंद्र सिंह जिनके इस्तीफे से सीट पूर्व से ही रिक्त है |
यह भी जानिये कि सारण स्नातक से 18, गया स्नातक से 17, गया शिक्षक से 10 और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से मात्र 3 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज देर शाम तक होगा |
कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 14 जिले शामिल हैं | कुल 157 मतदान केंद्रों पर 14040 मतदाताओं ने 3 उम्मीदवारों के बीच 87% (यानि 12,015 वोट डाले | यह भी जानिए कि किये गये मतदान के बाबत इन चौदहों जिलों में प्रथम आया किशनगंज (89.62%) और न्यूनतम लाया मधेपुरा (79.42%) |
जब इन आंकड़ों के साथ डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी से टिप्पणी करने को कहा गया तो डॉ.मधेपुरी ने कहा कि “डॉ.संजीव कुमार सिंह अपने पिताश्री की तरह ही चुनाव जीतने के दूसरे दिन से अगले चुनाव की तैयारी में मौन तपस्वी की तरह साधनारत हो जाता है | वह कभी नहीं सोचता कि अगला चुनाव कई वर्षों के बाद होगा बल्कि हर रोज वह यही सोचा करता है कि अगले चुनाव में केवल……. इतने ही दिन शेष रह गए हैं | पिता-पुत्र के जीवन का मूल-मंत्र भी यही रहा है ……….जो सुख में सुमिरन करे, दुख काहे को होय ||”
…….तो लीजिए रिजल्ट सुना ही दिया रिटर्निंग ऑफिसर ने | कुल मतदाताओं की संख्या- 14,040 ; कुल वैध मत 11029
डॉ.संजीव कुमार सिंह को मिला- 8309 मत
डॉ.जगदीश चन्द्रा को मिला- 2296 मत
श्री नीतेश कुमार को मिला- 424 मत
कुल तीन प्रत्याशियों में से एक ने तो अपनी जमानत गवां दी और दूसरे ने जमानत किसी तरह बचा ली | महागठबंधन ने शानदार तरीके से कोसी में अपना परचम लहराया |