भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में पांचवां स्थान हासिल किया। इस जीत से भारत ने रियो ओलंपिक में क्वालिफाई करने की उम्मीदों को कायम रखा है। शनिवार को पांचवे और छठे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को 1-0 से पराजित किया। भारत के लिए एकमात्र विजयी गोल रानी ने मैच के 13वें मिनट में किया।
उधर भारत की पुरुष टीम का मुकाबला रविवार को कांस्य पदक के लिए ब्रिटेन से होना है। बता दें कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में मेजबान बेल्जियम से हार गई थी।