बीएनएमयू प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीजी प्रथम एवं अंतिम वर्ष (2014) की परीक्षा आगामी छह अगस्त से होने जा रही है। परीक्षा नियंत्रक डा. नवीन कुमार ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा दिन की पहली पाली में पीजी प्रथम वर्ष एवं दूसरी पाली में पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी। पीजी परीक्षा के लिए मात्र दो परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। कोसी क्षेत्र के छात्रों के लिए टीपी कालेज, मधेपुरा एवं पूर्णिया क्षेत्र के छात्रों के लिए एमएल आर्य कालेज, कसबा परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
बीएनएमयू ने बीएड परीक्षा (2015) के परीक्षा-प्रपत्र भरने की तिथि भी घोषित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी है कि बीएड (2015) के छात्र बिना विलंब शुल्क के सात से 15 जुलाई तथा विलंब शुल्क के साथ 16 से 22 जुलाई तक अपना फार्म भर सकते हैं।