ज्ञान का अद्भुत भंडार है लालूजी के पास। उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक चुनावी सभा के दौरान उन्होंने एकदम नया ज्ञान बांटा कि 56 इंच का सीना सिर्फ यादव का ही हो सकता है। जी हाँ, उन्होंने भरी सभा में कहा कि मोदी कहते हैं कि मेरा सीना 56 इंच का है। उनको मालूम होना चाहिए कि 56 इंच का सीना सिर्फ यादव का ही हो सकता है। यही नहीं, इसके बाद अपने खास अंदाज में उन्होंने ये भी जोड़ दिया कि जब मैंने मोदी का सीना नापा तो 32 इंच का ही निकला।
प्रधानमंत्री मोदी के पीछे लालू जैसे हाथ धोकर पड़े थे। आगे उन्होंने कहा कि मोदी जब बनारस गए थे तो कहा कि हमें गंगा मईया ने बुलाया है। आप सभी को मालूम होगा कि गंगा मईया कब बुलाती हैं। मोदी यह भी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश ने हमें गोद ले लिया है। हम उनसे पूछते हैं कि उत्तर प्रदेश के लोग नि:संतानी हैं क्या कि आपको गोद लेंगे।
कालेधन के मुद्दे पर लालू ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि विदेश से कालाधन लाकर सबके खाते में 15-15 लाख डाल देंगे। सब लोगों ने खाता खोल लिया, लेकिन किसी के खाते में एक भी पैसा नहीं आया। हमसे हमारी पत्नी राबड़ी देवी ने पूछा कि क्या 15 लाख रुपया हमलोगों को भी मिलेगा। हमने कहा कि हमलोग भारत की जनसंख्या से बाहर हैं क्या कि हमें नहीं मिलेगा। हमारे घर में 15 लोगों की टीम है। 15 से हमने गुणा किया तो करोड़ों रुपए हो गए, लेकिन आज तक एक रुपया किसी के खाते में नहीं आया।
नोटबंदी पर लालू ने कहा कि भाजपा ने अपना काला धन सफेद करा लिया और आमलोगों को लाइन में लगवा दिया। कल-कारखाना और कारोबार चौपट हो गया। दो हजार रुपए ला दिए गए वो अलग, जिसे देखकर दुकानदार वैसे ही भड़क जाते हैं जैसे लाल कपड़ा देख सांड भड़क जाता है।
बकौल लालू मोदी ने देश के लोगों को झांसा दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी और उनकी पार्टी अखिलेश यादव के राज को गुंडाराज बता रहे हैं। बिहार में जब मेरी सरकार थी तो जंगलराज बोलते थे। मोदी अपनी जनसभा में बोल रहे हैं कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है। यह कहकर लोगों को भ्रम में डाल रहे हैं। मैं आज वादा करता हूं कि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार तीनों एकजुट हैं और 2019 में हम सब इन्हें मिलकर जवाब देंगे।
इतना सब बोलने के बाद जाहिर है कि लालू भाजपा की परिभाषा भी बताएंगे। सो उन्होने वो काम भी कर दिया और भाजपा को ‘भारत जलाओ पार्टी’ बताया। और लगे हाथ मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जुड़वा भाई बना दिया। मोदी को तानाशाह की संज्ञा देते हुए लालू ने कहा कि अटलजी अच्छे नेता हैं, लेकिन भाजपा के पोस्टर में एक जगह भी उनका फोटो देखने को नहीं मिल रहा।
बता दें कि लालू ने आजकल सपा और काग्रेस के समर्थन में मोर्चा खोल रखा है और इन दिनों उत्तर प्रदेश में एक बाद एक चुनावी सभा कर रहे हैं। कहने की जरूरत नहीं कि इन सभाओं में उनकी जुबान कितनी बार फिसली है। सच तो यह है कि ये ‘फिसलन’ ही आज की राजनीति का ‘ट्रेडमार्क’ बन गई है। और जब ‘कुएं’ में ही ‘भांग’ पड़ी हो तो आप कर भी क्या सकते हैं?
मधेपुरा अबतक के लिए डॉ. ए. दीप