Educationist Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri , Singheshwar MLA Prof. (Dr.) Ramesh Rishideo, Dynamic DM Md.Sohail, SP Vikash Kumar, SDM Sanjay Kr. Nirala, ASP Rajesh Kumar & Others inaugurating Singheshwar Mela on the occasion of Maha Shivratri at Singheshwar Sthan (Madhepura).

महाशिवरात्रि शिव के ‘दिव्य अंतरण’ का उद्घाटन है

इस धरती पर जहाँ जीव होगा वहाँ शिव होगा। क्योंकि सारी शक्तियों का स्रोत है शिव। योग का जनक है शिव। निर्विकार एवं निर्विचार योगी है शिव।

उसी कल्याणकारी शिव की नगरी सिंहेश्वर स्थान में इस महाशिवरात्रि के अवसर पर जिला प्रशासन की देखरेख में एक माह तक चलने वाला, सोनपुर के बाद बिहार का दूसरा सबसे बड़ा मेला, शुक्रवार से शुरू हो गया, जिसके उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत सिंहेश्वर विधानसभा के माननीय विधायक तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण समिति के माननीय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रमेश ऋषिदेव ने ‘धन्यवाद गेट’ पर डीएम मो. सोहैल, एसपी विकास कुमार, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला एवं समाजसेवी डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी सहित सिंहेश्वर के गणमान्यों की उपस्थिति में रिबन काटकर की।

तत्पश्चात् इन्हीं गणमान्यों की उपस्थिति में शिवभक्तों की भारी भीड़ के बीच और डायनेमिक डीएम मो. सोहैल की अध्यक्षता में भव्य मंच से मेला का विधिवत् शुभारंभ माननीय विधायक प्रो. (डॉ.) रमेश ऋषिदेव, डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम सहित मंदिर न्यास समिति के सचिव डीडीसी मिथिलेश कुमार व सदस्यगण डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी, सरोज सिंह, कन्हैया ठाकुर, मुन्ना ठाकुर आदि द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Dr. Bhupendra Narayan Madhepuri along with MLA Dr. Ramesh Rishideo & DM Md.Sohail inaugurating Agriculture Stall at Singheshwar Mela.
Dr. Bhupendra Narayan Madhepuri along with MLA Dr. Ramesh Rishideo & DM Md.Sohail inaugurating Agriculture Stall at Singheshwar Mela.

उद्घाटन भाषण में माननीय विधायक प्रो. (डॉ.) रमेश ऋषिदेव ने कहा कि ऋष्य श्रृंग की पावन भूमि पर आयोजित इस मेले की बड़ी महत्ता है। उन्होंने कहा कि मेला का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा होना था परन्तु अपरिहार्य कारणवश वे नहीं आ सके। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नाम के साथ संबोधित करते हुए अनुरोध किया कि बाहर के जिले और नेपाल आदि से आए हुए श्रद्धालुओं का अतिथियों की तरह स्वागत करें, सम्मान करें। सिंहेश्वर स्थान को पर्यटन के मानचित्र पर ऊँचाई प्रदान करने वाली नीतीश सरकार की उपलब्धियों को विधान परिषद् चुनाव की आचार संहिता के कारण वे चाहकर भी नहीं गिना पाए। उन्होंने केवल इतना ही कहा कि इस पावन धरती को उच्च स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए नीतीश सरकार गंभीर है।

यह भी बता दें कि अध्यक्षता कर रहे डायनेमिक डीएम मो. सोहैल ने अपने संबोधन से पूर्व समस्त श्रद्धालुओं के साथ देवाधिदेव महादेव का जयकारा लगाया। उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव के साथ मेले में शामिल होने की अपील की। डीएम ने सांकेतिक रूप से इशारे में कहा कि मंदिर जीर्णोद्धार एवं अन्य कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। डीएम मो. सोहैल (भा.प्र.से.) ने शिव के प्रति श्रद्धा निवेदित करते हुए कहा कि यहाँ भी सावन में देवघर की तरह एक महीने का मेला लगेगा।

इस अवसर पर अनुभवी एसपी विकास कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले साल जो खामियां रह गई थीं, उन्हें दूर करते हुए इस बार के इस महामेला में सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक तैयारी कर ली गई है। जहाँ एसपी द्वारा विशेष पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई वहीं एसडीएम संजय कुमार निराला ने कहा कि मेला में किसी प्रकार का अश्लील प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि ट्रस्ट की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए समारोह की शुरुआत में डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी ने ऋष्य श्रृंग की इस पावन तपोभूमि को नमन किया और फिर उपस्थित तमाम श्रद्धालुओं का किया अभिनन्दन और हृदय से वंदन। डॉ. मधेपुरी ने रामायण काल एवं महाभारत काल की चर्चा करते हुए कहा कि आज ही के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था जिसे उत्सव के रूप में हजारों हजार श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिवर्ष मनोरम झांकियों द्वारा सम्पन्न किया जाता है। उन्होंने कहा कि तपोभूमि सिंहेश्वर की पावन माटी समस्त श्रद्धालुओं को ‘शिवमय’ होने की प्रेरणा देती है। देहधारी होते हुए विदेह भाव से रहना ही तो ‘शिवत्व’ को पाना है।

अंत में मंच संचालन करते हुए डीडीसी ने मेले की सफलता के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया तथा माननीय विधायक सहित प्रशासन एवं ट्रस्ट की टीम को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्टालों सहित जयकृष्ण यादव, स्काउट गाईड आयुक्त द्वारा आयोजित शिविर का उद्घाटन करने हेतु अनुरोध किया। एसडीएम संजय कुमार निराला ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

शुरू से अंत तक समारोह को सफल बनाने में सहयोग देते रहे बीडीओ अजीत कुमार, सीओ जेके सिंह, जदयू नेता भुवनेश्वरी प्रसाद यादव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष हरेन्द्र मंडल, व्यापार संघ के अध्यक्ष अशोक भगत, मुखिया प्रतिनिधि राजेश रंजन, प्रखंड प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव, हरि प्रसाद टेकरीवाल, विश्वनाथ प्राणसुखका, उपप्रमुख कृष्ण यादव, दिनेश सिंह, विजय सिंह, प्रमोद चौधरी, प्रकाशचन्द्र जायसवाल, शंभू मंडल, दीपक यादव, अशोक गुप्ता, प्रभाष मल्लिक, मुकेश यादव, राजीव कुमार बबलू, पंकज भगत आदि।

सम्बंधित खबरें