Rail Engine Factory Madhepura

31 अगस्त को खुलेगी रेल इंजन कारखाना की वित्तीय निविदा

मधेपुरा की बहुप्रतीक्षित ग्रीन फील्ड विद्युत रेल इंजन कारखाना को केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार मूर्त रूप देने जा रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते हुए इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। केंद्र सरकार मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट में इसे प्राथमिकता देकर बिहार का मॉडल प्रोजेक्ट बनाना चाहती है। उम्मीद की जा रही है कि परियोजना का शुभारंभ शीघ्र ही होगा।

बता दें कि वर्तमान में यह परियोजना 1300 करोड़ रुपये की है। यहां प्रतिवर्ष 12 हजार हॉर्सपावर का 800 विद्युत रेल इंजन का निर्माण होगा। इनमें से चार सौ इंजन से देश की जरूरतें पूरी होंगी और शेष चार सौ इंजन को विदेशों में बेचा जाएगा। कारखाना से लेकर इंजन निर्माण का काम अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों में से कोई एक करेगी। तकनीकी निविदा में चार अन्तरराष्ट्रीय कम्पनियां सीमेन्स, बोमबार्डियर्स, जीई और आरस्ट्रांग चुनी गई हैं। वित्तीय निविदा खोलने के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की गई है। इसके उपरान्त किसी एक कंपनी का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें