नागपुर का पंचगांव भारत का पहला ऐसा गांव बन गया है जो वाई-फाई की सुविधा से लैस है। यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क होगी। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोद लिया था। शनिवार को इस गांव में विधिवत मुफ्त वाई-फाई योजना को शुरू कर दिया गया।
श्री गडकरी ने इस गांव को देश का पहला वाई-फाई गांव बनने पर बधाई देते हुए मौजूदा दौर में इन्फोरमेशन टेक्नोलाजी को घर-घर तक पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वे इस बात से बेहद खुश हैं कि पीएम द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया के सपने को इस गांव से एक नया आधार मिला है। उन्होंने अपने सहयोगी और अन्य केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री बब्बनराव लोनीकर भी मौजूद रहे।
पंचगांव के बाद डिजिटल इंडिया का सपना सचमुच सच होता दिख रहा है। देश के अन्य राज्यों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी इसमें कोई संदेह नहीं।