भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने बिहार विधान परिषद की 4 सीटों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी | इन चारों सीटों पर 13 फरवरी से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है | नामांकन की अंतिम तारीख 20 फरवरी है |
यह भी बता दें कि विधान परिषद के इन 4 सीटों में दो (गया और सारण) स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हैं एवं दो (गया और कोसी) शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र घोषित है |
याद कर लें कि इन चारों सीटों के लिए 9 मार्च को मतदान होगा तथा मतदान की अवधि होगी प्रातः 8 बजे से संध्या 4 बजे तक |
यह भी याद कर लें कि इस चुनाव में वोटिंग के लिए ईवीएम मशीन नहीं रहेगी बल्कि रोमन लिपि में वरीयता क्रम (I, II, III……) में प्रथम वरीयता(I) उसी संजीव कुमार सिंह के नाम के सामने मतदान केंद्र पर रखे गये ‘पेन’ से ही अंकित कर मत-पत्र को पूर्व की भांति मोड़कर बक्से में डालेंगे या इच्छानुसार किसी भी प्रत्याशी को कोई अन्य वरीयता देकर डालेंगे |
कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का यह वही जाना-पहचाना हर दिल अजीज संजीव कुमार सिंह है, जो पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के राम रतन सिंह कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक हैं, जो भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय एवम तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के सीनेट व सिंडीकेट के सदस्य के साथ-साथ बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर (भागलपुर) के प्रबंधन-मंडल के माननीय सदस्य भी हैं तथा कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के स्नेह-प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत होकर तीसरी बार विधान परिषद की इस जगह के लिए उम्मीदवार के रुप में बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं | यह वही उम्मीदवार हैं जिनका मकसद है- “शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं का अहर्निश समाधान !”
बता दें कि नामांकन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी एवं नामांकन पत्र की जांच 21 फरवरी निर्धारित है | 23 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है | याद कर लें कि 9 मार्च को मतदान होगा-प्रातः 8 बजे से संध्या 4 बजे तक | ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षक मतदाता अपने प्रखंड कार्यालय में तथा नगर परिषद क्षेत्र के मतदाता अनुमंडल कार्यालय में मतदान करेंगे | मतगणना के लिए 15 मार्च निर्धारित है और उसी दिन चुनाव-परिणाम भी घोषित कर दिया जायगा |
और चलते-चलते यह कि इंटर की परीक्षा में शिक्षकों की व्यस्तता के बावजूद नामांकन का नजारा देखने लायक था | अद्वितीय ! अभूतपूर्व !! कमिश्नरी कार्यालय से लेकर पूर्णिया कला भवन तक जाम ही जाम ! कोसी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर कमिश्नरियों के कुल 14 जिलों के माध्यमिक शिक्षकों एवं संगठनों से जुड़े स्कूल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी व पदाधिकारी एवं शिक्षकों के हित में मुस्तैदी से काम करनेवाली पूर्णिया महिला कॉलेज की प्राचार्या व बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुकी डॉ.इन्दुबाला सिंह सरीखों की ऐसी भीड़ कि इस बार भी संजीव कुमार सिंह शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की संजीवनी बनने के लिए बिहार विधान परिषद के सदस्य चुने जायेंगे ही जायेंगे- चारों तरफ से यही आवाज हमेशा गूंजती रही |