मधेपुरा स्थित मधेपुरा कॉलेज जिला मुख्यालय का पहला ऐसा कॉलेज है जहाँ नैक (NAAC – National Assessment & Accreditation Council) की एक्सपर्ट टीम ने दौरा किया। नैक की पीयर टीम का दो दिवसीय दौरा मंगलवार 7 फरवरी को पूरा हुआ। नैक से मान्यता मिलने के साथ मधेपुरा कॉलेज उच्च शिक्षा के राष्ट्रीय मानचित्र से जुड़ जाएगा। कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार इसे कॉलेज परिवार द्वारा वर्षों से की जा रही मेहनत का फल बताते हैं।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. सुनील गुप्ता नैक की पीयर टीम के चेयरमैन और रांची वीमेंस कॉलेज (ऑटोनमस) की प्राचार्या डॉ. मंजु सिन्हा सदस्य के तौर पर मधेपुरा आए थे। इन्होंने नैक के सभी मापदंडों पर मधेपुरा कॉलेज का बारीकी से निरीक्षण किया और संतुष्ट दिखे। उम्मीद की जानी चाहिए कि पीयर टीम का यह दौरा न केवल कॉलेज बल्कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय और इस पूरे इलाके के शैक्षणिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।
बहरहाल, नैक से मान्यता प्राप्त करने के लिए प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी वर्षों से तैयारी में जुटे थे। नैक के मापदंडों से अनुरूप कॉलेज के हर विभाग को अपडेट किया गया है। कॉलेज के प्राचार्य इन प्रयासों में कुलपति डॉ. बिनोद कुमार, कुलसचिव डॉ. केपी सिंह, सीसीडीसी डॉ. अनिलकांत मिश्रा, नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह एवं प्रॉक्टर डॉ. बीएन विवेका सहित विश्वविद्यालय के तमाम वरीय अधिकारियों के योगदान की चर्चा करना नहीं भूलते।
बता दें कि नैक की पीयर टीम ने दौरे के प्रथम दिन कॉलेज का अकादमिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईक्यूएसी, आईसीटी, लाइब्रेरी, लैब, सभा भवन, परीक्षा भवन, कम्प्यूटर सेल सहित सभी विभागों का दौरा किया, विभागवार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देखा, बारी-बारी से सभी शिक्षकों, वर्तमान व पूर्ववर्ती छात्रों तथा अभिवावकों से मिले और शाम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं दूसरे दिन प्रशासनिक निरीक्षण का कार्यक्रम था। इस दौरान पीयर टीम ने एनसीसी, एनएसस, महिला सेल, स्पोर्ट्स सेल, अकाउंट्स सहित कॉलेज की सभी कमिटियों के कामकाज और जरूरी कागजातों को देखा और प्राचार्य सहित कॉलेज के वरीय अधिकारियों से विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की। पीयर टीम के सदस्य शिक्षकेतर कर्मचारियों से भी मिले और तमाम भवनों के साथ-साथ छात्रावास, कैंटीन, साइकिल शेड, बॉटोनिकल गार्डेन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, कम्पोस्ट पिट आदि का जायजा भी लिया। एग्जिट मीटिंग सत्र में पीयर टीम ने कॉलेज के प्रयासों की सराहना की, कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए और रिपोर्ट की एक प्रति प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार को सौंपी।
नैक के इस दौरे के लिए प्रो. पंकज कुमार कॉलेज की स्टीयरिंग कमिटी के कॉर्डिनेटर थे और गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम यादव तमाम गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रही थीं। इस दौरान उपप्राचार्य डॉ. भगवान कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुश्ताक मोहम्मद, प्रो. मनोज भटनागर, प्रो. सच्चिदानंद सचिव, डॉ. सोनी सहाय, डॉ. सुनील कुमार सिंह, प्रो. मणिभूषण वर्मा, डॉ. अमरदीप, प्रो. अभय कुमार, प्रो. चन्देश्वरी यादव, प्रो. ब्रह्मदेव यादव, प्रो. जयनारायण साह, प्रो. निखिलेश कुमार, आईक्यूएसी के डॉ. संजय कुमार, एनसीसी के लेफ्टिनेंट गौतम कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी विवेकानंद कुमार, संगीत विभाग की प्राध्यापिका भारती, एनएसएस के प्रो. बिजेन्द्र मेहता, आरती झा, प्रो. अरविंद कुमार, बीएड प्रभारी विज्ञानानंद सिंह, बीसीए कॉर्डिनेटर संदीप शांडिल्य आदि की खासी व्यस्तता देखी गई।