Jai Shree Radhey Krishna

मधेपुरा के जीवन सदन में श्री श्याम वन्दना महोत्सव !!

जहाँ 35 वर्ष पूर्व इसी जीवन सदन में मधेपुरा जिला के उद्घाटन के बाद जिला कार्यालय का श्री गणेश हुआ था, वहीं 10 वर्षों से लगातार श्री श्याम सखा संघ परिवार, मधेपुरा द्वारा प्रतिवर्ष लाखों रुपये खर्च कर “श्री श्याम वंदना महोत्सव” का एक दिवसीय भव्य आयोजन किया जाता रहा | परंतु, आज दिनांक 7 फरवरी, 2017 को संध्या 6:00 बजे से प्रभु इच्छा तक अद्भुत भव्यता के साथ विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, मनीष सर्राफ, मंटू जी, व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेंद्र प्राणसुखका आदि अन्य श्याम सखा से जुड़े हुए गणमान्यों के सहयोग से नवनिर्मित जीवन सदन में “श्री श्याम वंदना के 11 वां वार्षिकोत्सव की जीवंत झांकी प्रस्तुत की जायेगी | इस अवसर पर समस्त श्याम सखा प्रेमी सादर आमंत्रित हैं |

यह भी जानिये और मानिये कि इस कराल कलिकाल में ऐसे यज्ञ-अनुष्ठान का आयोजन सर्वाधिक कष्टसाध्य है | फिर भी, प्रभु कृपा से ही यह निर्विघ्न संपन्न होता चला आ रहा है | वर्तमान समय के भौतिक “तापों एवं पापों” के निवारण के लिए “श्रीश्याम भजन संध्या” ही अमोध अस्त्र है |

बता दें कि भजन संध्या में जहां राजस्थान-झुंझुनू से श्री सज्जन दाधीच, एवं सूरजगढ़ से श्री मनोज ठठेरा पधार रहे हैं वहीं भजन गायिका द्वय श्रीमती केमिता राठौड़ उदयपुर से तो श्रीमती राधारानी, टाटा नगर से आपके बीच आ रही हैं |

स्थानीय श्याम सखा संघ के सदस्यगण आनंद जी, पप्पू सुल्तानियां जी, संजय सर्राफ जी, संजय सुल्तानिया जी आदि सभी धन्यवाद के पात्र हैं जिनके अथक परिश्रम के चलते ही 11 वर्षों से यह आयोजन राधाकृष्ण की विविधताओं को संगीत संध्या के माध्यम से हमारे बीच परोसते रहे हैं |

सम्बंधित खबरें