पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के संकेत मिल रहे थे। अनुमान जताया जा रहा था कि जल्द ही मौजूदा मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को हटाकर ‘चिनम्मा’ शशिकला नटराजन उनकी जगह मुख्यमंत्री बनेंगी। इस परिवर्तन से जुड़ी अटकलें रविवार को सच साबित हुईं। पार्टी विधायकों की रविवार को हुई अहम बैठक में शशिकला को विधायक दल की नेता चुन लिया गया और मुख्यमंत्री के पद पर उनकी ताजपोशी का रास्ता साफ करते हुए पन्नीरसेल्वम ने राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि उनके इस्तीफे के बाद एक बार फिर विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें शशिकला को मुख्यमंत्री घोषित करने की औपचारिकता पूरी की जाएगी।
बहरहाल, इस घटनाक्रम के बाद शशिकला ने कहा कि अम्मा (जयललिता) के निधन के बाद ‘भाई’ पन्नीरसेल्वम ने ही मुझसे महासचिव का पद लेने को कहा और अब उन्होंने ही मुझसे सीएम बनने के लिए भी कहा। उन्होंने पन्नीरसेल्वम की जमकर तारीफ की और कहा कि जब भी पार्टी ने किसी मुश्किल हालात का सामना किया या अम्मा को दिक्कत हुई तो हमारे प्रिय भाई पन्नीरसेल्वम ही विश्वसनीय रहे।
बता दें कि शशिकला के पार्टी और सरकार का सर्वेसर्वा बनने का कई जगहों पर विरोध भी हो रहा है। साथ ही, उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आय से अधिक संपत्ति का मामला भी चल रहा है। लेकिन इससे फिलहाल शशिकला के बढ़ते आभामंडल पर कोई असर होगा, ऐसा फिलहाल तो नहीं लगता क्योंकि इससे इनकार नहीं किया सकता कि छिटपुट विरोध के बावजूद एआईएडीएमके के आम कार्यकर्ता उनमें ‘अम्मा’ जयललिता की छवि देखने लगे हैं।
चलते-चलते बता दें कि 62 वर्षीया शशिकला अगले एक से दो दिनों में मुख्यमंत्री पद की शपय़ लेंगी और वे जानकी रामचंद्रन और जयललिता के बाद तमिलनाडु की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी।