ऊंचाइयों को प्राप्त करते हुए पढ़ाई, मेहनत और सफलता के साथ-साथ उपलब्धियां हासिल करने में अग्रणी स्थान कायम रखनेवाले किरण पब्लिक स्कूल में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश, निर्देशिका किरण प्रकाश एवं प्राचार्य किशोर कुमार ठाकुर की पूरी टीम द्वारा किया गया |
समारोह के उद्घाटनकर्ता कलानुरागी डीडीसी मिथिलेश कुमार, मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी एवं निदेशिका किरण प्रकाश ने सम्मिलित रुप से दीप प्रज्वलित कर किया | बच्चियों के बेहतरीन स्वागत गान, स्कूल परिवार द्वारा अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत सत्कार एवं संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों को समेटते हुए समारोह में शैक्षणिक वर्ष 2016 में प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया |
यह भी बता दें कि अपने संबोधन में उप-विकास आयुक्त सह कलानुरागी मिथलेश कुमार ने संक्षेप में छात्रों से यही कहा कि मेहनत ऐसा फल है जो हमेशा मीठा होता है | उन्होंने यह भी कहा कि छात्र खुद को धोखा न दें बल्कि वे हमेशा पूरी लगन एवं मेहनत से पढ़ाई करें और अपने स्कूल और देश का नाम रौशन करें |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है । बच्चों में अनंत प्रतिभाएं छुपी हुई हैं, जरूरत है इसे निखारने की । डॉ.मधेपुरी ने डॉ.कलाम की चर्चा करते हुए विस्तार से बच्चों को बड़े-बड़े सपने देखने हेतु प्रोत्साहित किया तथा भारत रत्न डॉ.कलाम से प्रेरणा लेने की विस्तृत चर्चा की ।
मौके पर उद्घाटनकर्ता ने स्कूल टॉपर सपना यादव को चांदी का सिक्का प्रदान किया और डॉ.मधेपुरी ने सर्वाधिक छात्रों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया । कार्यक्रम के अन्त तक प्राचार्य के.के.ठाकुर, प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश एवं स्कूल परिवार के सभी शिक्षक व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।