जहां बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश में शराबबंदी की प्रथम वर्ष गांठ पर यानि 21 जनवरी 2017 (शनिवार) को सवा बारह बजे दोपहर से एक पंद्रह अपराहन तक बिहार के दो करोड़ जागरुक लोगों द्वारा 11000 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला के तहत हाथ से हाथ मिलाकर मानव कड़ी बनाये जाने का आह्वान किया है वहीं मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने एवं मधेपुरा को बिहार में गौरवान्वित करने के लिए जिले के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल एवं अनुभवी एसपी विकास कुमार, एडीएम मुर्शीद आलम, डीडीसी मिथिलेश कुमार, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला, एन.डी.सी. मुकेश कुमार, सीओ मिथिलेश कुमार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारीगण अपने हिस्से के चार लाख लोगों की सफल मानव श्रृंखला बनाने हेतु पूरी टीम के साथ जबरदस्त पूर्वाभ्यास करने की बिगुल फूंक दी है |
बता दें कि उत्साही जिला प्रशासक मो.सोहैल के अदभुत उत्साह के कारण समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी सहित व्यापारियों एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े युवाओं के उत्साह – उमंग को देखकर 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में बनने वाली मानव श्रृंखला के बाबत डीएम ने कहा कि इस मानव श्रृंखला से हमें मान-सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका मिलेगा जो देश-दुनिया के लिए मिशाल होगा | उन्होंने कहा कि जिले में 233 कि.मी. लंबी मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है | पूर्वाभ्यास श्रृंखला यात्रा में चलते हुए डॉ.मधेपुरी ने कहा कि मधेपुरा जिन आधे दर्जन जिले से जुड़ा है उन में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा, अपनी अलग पहचान बनायेगा | उन्होंने यह भी कहा कि सेटेलाइट एवं हेलीकॉप्टर द्वारा खींची गयी तस्वीर सिद्ध कर देगा कि यह विश्व की सर्वाधिक लंबी मानव श्रृंखला साबित हुई |
यह भी जानिए कि जहां जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, नप उपाध्यक्ष रामकृष्ण यादव, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव अपनी टीम के साथ तैयार हो, वहीं बैंक ऑफिस संतोष कुमार झा, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेंद्र प्राणसुखका, सचिव रविन्द्र यादव, पेट्रोलियम संगठन के विजय सर्राफ व चंदन कुमार तन-मन-धन से संकल्पित हो तो भला मानव श्रृंखला में मधेपुरा ऊंचाई पायेगा ही पायेगा |
इसके अतिरिक्त जहां प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, डॉ. मधेपुरी मार्ग के निदेशक किशोर कुमार जैसे उत्साही हरफनमौला खेल प्रेमी हो, खेल गुरु संत कुमार हो, कबड्डी प्रेमी अरुण कुमार हो और डी.ई.ओ.शिव शंकर राय एवं कार्यपालक पदाधिकारी नप के पवन कुमार हो- तो वहाँ सफलता मिलनी ही मिलनी है |
यह भी बता दें कि आजू-बाजू के कई राज्यों ने इस मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए नीतीश सरकार के पास आग्रह पत्र भेजा है जिसके जवाब में यही कहा गया कि यह आयोजन बिहार का है | हां ! कोई श्रृंखला में शामिल होना चाहे तो रोका नहीं जायेगा | इस श्रृंखला के मॉनिटरिंग का भार शिक्षा विभाग को सौंपी गई है परंतु समस्त बिहार वासियों को तन्मयता के साथ मानव श्रृंखला का हिस्सा बनना है |
अंत में यह भी जानिए कि कलाभवन से निकलकर डी.एम. मो.सोहैल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में नर-नारियों द्वारा बैनर-बाजे के साथ बी.पी.मंडल चौक, बी.एन.मंडल चौक एवं सुभाष चौक होते हुए कर्पूरी चौक से कला भवन तक श्रृंखला में लोग जुड़ते गये | रास्ते में डीएम, एसपी के साथ जिप अध्यक्षा मंजू देवी, डॉ.मधेपुरी, अस्फाक आलम, सीताराम पंडित, गंगादास सहित रविंद्र झा सहित शहर के तमाम गणमान्य श्रृंखला में चलते देखे गये | अंत तक कतार छोटी होने के बजाय लंबी होती चली गई |