बिहार की नीतीश सरकार द्वारा शराबबंदी के समर्थन में यह आह्वान किया गया था कि राज्य के बच्चे-बूढ़े एवं माता-बहनें सभी 21 January को 10:00 से 10:30 तक अपने-अपने घर के सामने मानव श्रृंखला (Human Chain) का हिस्सा बनेंगे जिसका समय अब 12:15 से 1:00 बजे तक बदल दिया गया है |
यह भी बता दें कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु जिले से लेकर पंचायत के गांव-गांव एवं टोले-टोले तक में संयोजक समितियां बनने लगी तथा श्रृंखला में शामिल होने के लिए घर-घर निमंत्रण दिया जाने लगा | हर डगर, हर मोड़ पर एक दूसरे से यही कहते सुने जाते हैं- बनें श्रृंखला के भागीदार……. नशामुक्त बने बिहार ! और अब तो चौक-चौराहों से लेकर चाय-पान की दुकानों पर लोग यही कहते हैं- ऐतिहासिक होगी मानव श्रृंखला ! और दो करोड़ से अधिक लोग होंगे समर्थन श्रृंखला में शामिल !!
यह भी जानिए कि 11 हजार किलोमीटर से भी अधिक लंबी बननी है शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के समर्थन में मानव श्रृंखला जिसमें होंगे दो करोड़ से अधिक जागरुक बिहारवासी के लगभग 5 करोड़ कर्मठ हाथ | गौरतलब है कि इस मानव श्रृंखला की सेटेलाइट से तस्वीर ली जानी है | दो दिनों से राज्य के मुख्य सचिव ने इसरो(ISRO) की टीम के साथ ‘ तारामंडल ’ में बैठक की, विचार-विमर्श किया तथा ऐतिहासिक मानव श्रृंखला की तस्वीर सेटेलाइट द्वारा लेकर बिहार की इतनी लंबी मानव श्रृंखला का विश्व रिकॉर्ड ( World Record of Human Chain) बनाकर देश-दुनिया को एक नया संदेश देंगे |
बता दें कि 3 सेटेलाइट के जरिये मानव श्रृंखला की तस्वीर ली जायेगी | छह हेलीकॉप्टर बिहार के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेंगे जिससे निगरानी के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी | 30 मिनट की फिल्म भी बनेगी |
यूँ तो मधेपुरा जिले के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल (DM Md.Sohail) की टीम भी कमर कस ली है कि इस बार भी मधेपुरा इतिहास का हिस्सा बनेगा | तभी तो सदर अनुमंडलाधिकारी संजय कुमार निराला मानव श्रृंखला की सफलता हेतु कुमारखंड प्रखंड में पूर्वाभ्यास में मुस्तैद देखे गये | तमाम पदाधिकारियों के साथ, जो मानव श्रृंखला शंकरपुर से होकर कुमारखंड में जुड़ेगी, उसका स्थल निरीक्षण एस.डी.एम. संजय कुमार निराला ने किया | मौके पर डीसीएलआर रवि शंकर शर्मा, बीडीओ डॉ.मणिमाला कुमारी, सीओ मनोज वर्णवाल, एम ओ चंदन कुमार, पी.ओ. भोला दास, बीईओ अमरेन्द्र ठाकुर, जे.ई.पीके प्रवीण एवं एलएस आदि पदाधिकारीगण मौजूद देखे गये | सभी अनुमंडलों एवं प्रखंडों में मानव श्रृंखला की तैयारी जोरों पर है |
सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की “ सात निश्चय “ यात्रा भी तो युवाओं को जागृत करने में लगी है | हर जगह चर्चा हो रही है- सेटेलाइट ही श्रृंखला का फोटो खींचेगा, हेलीकॉप्टर निगरानी करेगा, श्रृंखला टूटने का भी चित्र ड्रोन द्वारा लिया जायगा | इसरो के वैज्ञानिकों- बी.नरेंद्र, पी श्रीनिवासन, डॉ.डी.गुप्ता, वाई के श्रीवास्तव आदि के निरीक्षण में कार्यक्रम संचालित होगा |
शराबबंदी की घोषणा के बाद से आपराधिक घटनाओं जैसे- हत्या, लूट, डकैती, फिरौती, बलात्कार आदि में आ रही कमी की चर्चाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं | कुछ विपक्षी पार्टियों को छोड़कर शेष सभी राजनीतिक पार्टियां तो शराबबंदी को समाजिक क्रांति कहने लगी है |