Dr.Bhupendra Madhepuri attending the kids in the final exam of Hindi Spelling Bee Championship 2016 at Samidha Group Hall Madhepura.

मधेपुरा में अब इंग्लिश के साथ हिन्दी स्पेलिंग बी.चैंपियनशिप भी !

स्पेलिंग बी.चैंपियनशिप (Spelling Bee Championship) के बैनर तले आरंभ में केवल इंग्लिश में लेकिन अब (पूर्व में यहां के आरक्षी अधीक्षक रहे कुमार आशीष के विशेष आग्रह पर) हिन्दी में भी जिले के सभी स्कूलों के 1 से 10 वर्ग तक के 6 ग्रुपों- किडोस-1, किडोस-2, सब जूनियर (वर्ग 3 & 4), जूनियर (वर्ग 5 & 6), सीनियर (वर्ग 7 & 8) एवं सुपर सीनियर (वर्ग 9 & 10) के स्कूली बच्चों के बीच द्वितीय अंतर विद्यालय हिन्दी शब्द स्पर्धा दिसंबर माह में आयोजित किया गया था जिसमें 625 प्रतियोगी बच्चे शरीक हुए थे |

Dr.Madhepuri encouraging the kids in the final exam of Hindi Spelling Bee Championship 2016 at the campus of Samidha Groups , Madhepura
Dr.Madhepuri encouraging the kids in the final exam of Hindi Spelling Bee Championship 2016 at the campus of Samidha Groups , Madhepura.

बता दें कि आयोजन समिति के सचिव सावंत कुमार रवि, सोनी राज, अमित कुमार अंशु आदि ने दिनांक 8 जनवरी 2017 का स्थानीय समिधा ग्रुप ( Samidha Group ) के सभा भवन में 625 में से चयनित 60 प्रतियोगी बच्चे-बच्चियों की फाइनल लिखित व मौखिक परीक्षाएं ली | जांचोपरांत छहों ग्रुपों में से प्रत्येक ग्रुप के 10 में से 3- प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये गये 18 प्रतिभागियों को विशेष रुप से पुरस्कृत किये जायेंगे तथा शेष 42 प्रतिभागियों को इस “हिन्दी स्पेलिंग बी.चैंपियनशिप” में सम्मिलित होने के उपलक्ष में आयोजित समारोह में “Participation Certificate” प्रदान किये जायेंगे |

Dr.Bhupendra Narayan Madhepuri & Sawant Ravi amidst the Hindi Spelling Bee Kids at Samidha Groups Hall
Dr.Bhupendra Narayan Madhepuri & Sawant Ravi amidst the Hindi Spelling Bee Kids at Samidha Groups Hall.

पुरस्कार वितरण समारोह के उद्घाटनकर्ता होंगे एसपी विकास कुमार (भारतीय पुलिस सेवा) एवं मुख्य अतिथि होंगे समाजसेवी व संरक्षक डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी एवं अध्यक्षता करेंगे Bhupendra Narayan Mandal University (BNMU) के कुलानुशासक डॉ.विश्वनाथ विवेका | समय एवं तारीख की जानकारी कार्यालय कार्यकाल में दे दी जाय |

यह भी बता दें कि परीक्षा समाप्ति के बाद संस्थान के संरक्षक Dr.Madhepuri ने बच्चों के बीच आकर अपनी पुस्तक- “छोटा लक्ष्य एक अपराध है” (Small Aim is a Crime) के कुछ उद्धरणों से उपस्थित बच्चों को रू-ब-रू कराते हुए अंत में गाँधीयन मिसाइल मेन (Missile Man of India) Dr.APJ Abdul Kalam के पूरे नाम की जानकारी दी तथा विभिन्न नामों के बीच रिश्तों-संबंधों के बारे में रोचक ढंग से पूछताछ भी की तथा यह कहते हुए हौसला अफजाई भी किया- सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है, ऊंचाई पाने के लिए पढ़ना पड़ता है तथा सूरज की तरह चमकने के लिए सूरज की तरह जलना पड़ता है |

सम्बंधित खबरें