जहां कुछ ही महीने पूर्व मधेपुरा के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल की टीम ने बी.एन.मंडल स्टेडियम में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर की ऊंचाई प्रदान करने में सफलता पाई और बालक-बालिका दोनों वर्गों के खिलाड़ियों की दमदार प्रदर्शन कर फाइनल में भी अपना जगह बनाई- वहीं वैशाली जिले में आयोजित हो रहे त्रिदिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव में मधेपुरा जिले की धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराने डी.एम. मो.सोहैल (भा.प्र.से.) ने कला स्थायी समिति के सदस्य डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी एवं मो.शौकत अली की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर (15-35 वर्ष वाले) सभी प्रतिभागी कलाकारों को यह कहते हुए विदा किया कि सभी कलाकार पूरे अनुशासन में रहकर मधेपुरा जिला का नाम रोशन करेंगे और कोई किसी तरह की परेशानी महसूसेंगे तो समाधान के लिए सीधे हमसे बात करेंगे |
यह भी बता दें कि शास्त्रीय नृत्य व संगीत में श्रेष्ठता प्राप्त स्वर शोभिता महाविद्यालय की हेम-लता की टीम से लेकर नाटक में मो.शहंशाह की टीम सहित वाद्य-वादन एवं सुगम संगीत आदि अन्य विधाओं में अपनी धमाकेदार उपस्थिति तथा प्रस्तुति देने हेतु दो बसों में तक़रीबन सौ के लगभग कलाकार सवार हुए | एक बस में महिला कलाकारों ने जगह ली इसका नेतृत्व स्थाई समिति की सदस्या श्रीमती रेखा यादव एवं दूसरी बस पुरुष दल के लिए जिसका नेतृत्व नवोदय विद्यालय के आचार्य डॉ.रवि रंजन के हाथों सौंपा गया | मौके पर कलाकारों के उत्साह वर्धन के लिए मधेपुरा के दर्जनों कलाप्रेमी लोग उपस्थित थे |