Dynamic DM Md.Sohail, Samajsevi Sahityakar Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri , Pradeep Srivastav, Prashant Kumar, Mukesh Kumar inaugurating 65th Bihar State Inter-District Table Tennis Tournament at B.P.Mandal Town Hall , Madhepura .

मधेपुरा में बिहार स्टेट इंटर डिस्ट्रीक्ट टेबल टेनिस टूर्नामेंट

बिहार स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन डायनेमिक डीएम मो.सोहैल, समाजसेवी डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी, आजीवन खेल को समर्पित विनय कुमार झा, प्रदीप श्रीवास्तव, अरुण कुमार, प्रशांत कुमार, ऋषिकेश कुमार ने खेल पदाधिकारी मुकेश कुमार, अशफाक आलम, पुष्पेंद्र कुमार, विकास कुमार, पारसमल सोनी, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, चंद्रिका यादव, वंदना घोष, संदीप शांडिल्य एवं अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार झा आदि की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया | और हाँ ! इससे पूर्व इन अतिथियों सहित मीडिया के ब्यूरो चीफ अमिताभ, रुपेश कुमार, दिलखुश व सुभाषचंद्र आदि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया |

संक्षिप्त उद्घाटन भाषण में जिलाधिकारी मो.सोहैल (भा.प्र.से.) ने कहा कि यहां खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं | टेबल टेनिस के खिलाड़ी यदि मेहनत करें और राष्ट्रीय स्तर के कोच का उन्हें मार्गदर्शन मिलता रहे तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना कर मधेपुरा का नाम संसार के खेल जगत में रौशन कर सकते हैं |

इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. मधेपुरी ने जिलाधिकारी मो.सोहैल को डायनेमिक डीएम बताते हुए कहा कि विकास के कार्यों में एक नहीं कई विधाओं में इन्होंने जिले को राज्य सरकार की सूची में एक नंबर पर लाकर जिले का सम्मान तो बढाया ही है, साथ ही कुछ दिन पूर्व राज्यस्तरीय कबड्डी को राष्ट्रीय स्तर की ऊंचाई प्रदान कर मधेपुरा वासियों के दिल में जगह पा लिया है | डॉ.मधेपुरी ने इंडोर स्टेडियम एवं बी.पी.मंडल नगर भवन के बाबत जिलाधिकारी से खेल को प्रोत्साहित करने हेतु की गई बातों की चर्चाएं विस्तार से की- जिसे सुनकर राज्य के विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों एवं स्थानीय प्रबुद्धजनों व शहर के प्रमुख व्यवसायीयों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से हर दिल अजीज डीएम मो.सोहैल को सम्मान दिया गया, बारंबार अभिनंदन किया गया | अंत में उन्होंने मधेपुरा के टेबल टेनिस नेशनल खिलाड़ी रियांशी-पायल-रिया………… शिवम् आदि का नाम लेते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से इन खिलाड़ियों का हौसला और बुलन्द होगा |

अंत में मंच संचालक टेबल टेनिस को समर्पित प्रदीप श्रीवास्तव धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों से डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ियों का आगमन हुआ है | उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में बाहर से आये नामचीन पुराने खिलाड़ियों तपन कांति दास, राहुल दास, संजय कुमार आदि को भी सम्मानित किया गया | साथ ही यह भी जानकारी दी कि पहले दिन के खेल में पटना ने बाजी मारी | निर्णायक मंडली में पटना के पंकज पांडेय, सोमनाथ राय, बेगूसराय के प्रदीप मिश्रा एवं मधेपुरा के उदय झा शामिल थे |

 

सम्बंधित खबरें