tobacco cause cancer

तम्बाकू छोड़ो और जीवन से नाता जोड़ो !

एस.एम.मेमोरियल फाउंडेशन फॉर कैंसर रिसर्च , नई दिल्ली द्वारा “कैंसर जागरूकता अभियान” का आयोजन जिले के पुरैनी प्रखंड स्थित श्रीवासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , नया टोला में विद्यालय प्रधान ललन कुमार चौधरी की अद्यक्षता में किया गया | छात्र-छात्राओं एवं विद्यालयकर्मियों को नशा मुक्ति का सन्देश देते हुए संस्थापक प्रफुल्ल कुमार एवं बिहार प्रदेश प्रभारी श्री विजय महापात्रा ने कहा कि कैंसर से बचने के लिए खैनी-बीड़ी-सिगरेट-गुटखा आदि का परित्याग करना ही होगा | उन्होंने कहा कि तम्बाकू के सेवन से 55% रोगी कैंसर को गले लगा लेते हैं | आजकल तो छोटे-छोटे बच्चे भी खैनी-गुटखा खाना शुरू कर देते हैं | नशीला पदार्थ भले ही क्षण भर के लिए आनन्द देता है , परन्तु वह आगे चलकर शरीर के लिए सर्वाधिक हानिकारक होता है | छात्र-छात्राओं को तम्बाकू के सेवन से होने वाले खतरों से अवगत कराना ही तो इस फाउंडेशन का लक्ष्य है |

मौके पर छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त विद्यालयकर्मी अनिल पासवान , सुरेश मंडल, शंकर मंडल, राकेश पाठक, सुनील कुमार सिन्हा, आदि उपस्थित थे |

सम्बंधित खबरें