एक दीया शहीदों के नाम

स्थानीय दैनिक जागरण के धर्मेन्द्र भारद्वाज की पूरी टीम द्वारा ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का श्रीगणेश एक पखवारे पूर्व यहां के बुद्धिजीवियों द्वारा कराई गई | बाद में स्कूल-कॉलेज एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा सर्वाधिक भावनाओं को समेटा गया |

यह भी जानिए कि दीपावली की शाम में स्थानीय भूपेन्द्र चौक स्थित प्रखर स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी चिंतक भूपेन्द्र नारायण मंडल के प्रतिमा-मंडप पर “वृन्दावन नर्सिंग होम” के चिकित्सक दम्पति डॉ.वरुण कुमार एवं डॉ.रश्मि भारती की पूरी टीम द्वारा परंपरागत ढंग से मनाये चले आ रहे इस ज्योतिपर्व को उड़ी के उन 17 शहीदों एवं तमाम सैनिकों के नाम दीये जलाकर सर्वाधिक प्रकाशमान कर दिया गया |

Dr.Rashmi Bharti (D/o Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri ) paying tributes to Udi Martyrs on the eve of Depawali at Madhepura , Bhupendra Narayan Mandal Chowk.
Dr.Rashmi Bharti (D/o Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri ) paying tributes to Udi Martyrs on the eve of Deepawali at Madhepura , Bhupendra Narayan Mandal Chowk.

सर्जन डॉ.वरुण कुमार सहित डॉ.रश्मि भारती एवं कर्मचारी जंगबहादुर, दिलीप कुमार, शिव किशोर, गजेंद्र, ललन यादव व प्रो. डॉ.अर्जुन कुमार आदि सभी उपस्थित जनों ने उड़ी के 17 शहीदों एवं देश के लिए लड़ रहे जवानों के नाम एक-एक दीप जलाये और कहा कि ये दीप वैसे सभी जवानों के लिए है जो अपनी जिंदगी की परवाह किये बगैर देश के लिए अपनी जान गंवा देते हैं |

यह भी कि इस अवसर पर गरीब मरीजों की जिंदगी में रंग भरने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रश्मि भारती ने कहा कि मुसीबत के समय हमारे सैनिक भाई अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान को बचाते हैं | वे देश की रक्षा एवं हर आम व खास की सुरक्षा करते हैं | डॉ.भारती ने कहा कि उन सैनिकों के नाम जलाया गया एक-एक दीया न केवल बाहर का अंधेरा दूर करता है बल्कि हमारे मन को भी उल्लास के उजाले से भर देता है |

सम्बंधित खबरें