भारतीय महिला टीम ने हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल्स के क्लासिफिकेशन मैच में इटली को शूटआउट में 5-4 से शिकस्त दी और इस तरह 2016 के रियो ओलंपिक के लिए भारत की उम्मीदों को जिन्दा रखा। विश्व में 13वें रैंकिंग की भारतीय टीम ने 16वें रैंकिंग के इटली को आठवें स्थान के लिए खेले गए मैच में शूटआउट से पराजित किया। इससे पहले दोनों टीमें निर्धारित 60 मिनट के खेल में 1-1 से बराबरी पर थीं।
भारतीय टीम अब पाँचवें और छठे स्थान के लिए शनिवार को मैच खेलने उतरेगी। इसमें उसकी भिड़ंत मेजबान बेल्जियम और जापान के बीच होनेवाले मैच के विजेता से होगी। भारतीय महिला हॉकी टीम ने इससे पहले ओलंपिक में आखिरी बार 1980 में भाग लिया था। यहां यह भी बताते चलें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज यानी शुक्रवार को हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल टूर्नामेंट के अंतिम चार के मुकाबले में मेजबान बेल्जियम के खिलाफ उतरने जा रही है।