बर्लिन में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। जी हाँ, हत्या की घटना तो आप आए दिन सुनते होंगे लेकिन जब कोई रोबोट हत्या को अंजाम दे तो क्या कहेंगे आप..? बुधवार को जर्मनी स्थित फोक्सवैगन कार के प्रोडक्शन प्लांट में एक रोबोट ने एक 22 वर्षीय ठेकेदार को दबोचा और फिर पटक-पटक कर मार दिया। अब जांच एजेंसी के लिए यह तय करना मुश्किल है कि इस मामले में आखिर आरोपी किसे बनाए। हत्यारे रोबोट को सजा दी भी जाए तो कौन सी..!
फोक्सवैगन के प्रवक्ता हेइको हिलविग ने रोबोट में किसी प्रकार की खामी को खारिज करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में यह घटना मानवीय चूक प्रतीत हो रही है। आपको बता दें कि उक्त रोबोट ऑटो पार्ट्स को पकड़कर उन्हें जोड़ने का काम करता था। अब जांच की जा रही है आखिर उसने इस घटना को अंजाम दिया तो कैसे..!