डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल के कार्यकाल में इतिहास रचने के लिए तैयार है मधेपुरा जिला | जहां एक ओर फ्रांस की कंपनी आल्सटॉम और जर्मनी की कंपनी नार ब्रेस्म सहित 23 बड़ी-बड़ी कंपनियों के रिप्रजेंटेटिवों ने मधेपुरा में निवेश का मन बना लिया है वहीं दूसरी ओर मुरहो के भू-स्वामी डॉ.अरुण कुमार मंडल, प्रो.प्रभाष चंद्र यादव, टेंगराहा के दिगंबर प्रसाद – प्रो.श्यामल किशोर और दंडारी के सुदिष्ट नारायण यादव-योगेंद्र कुमार सहित दर्जनों भू-स्वामियों व समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने बिहार सरकार की नई योजना “आओ बिहार” को बढ़ावा देने हेतु घंटों इंतजार करते देखे गये |
यहां यह भी बता दें कि निरंतर प्रयास करते-करते आख़िर 29 सितंबर को झल्लूबाबू सभागार में डीएम मो.सोहैल ने इंवेस्टर्स एवं भू-स्वामियों को एक दूसरे के करीब ला ही दिया, परिचय करा ही दिया तथा दो सत्रों में बैठक आयोजित कर एक-दूसरों से आमने-सामने बातें करा ही दी |
सर्वप्रथम 12:00 बजे से उद्घाटन सत्र में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ इंवेस्टर्स की बैठक हुई जिसका उद्घाटन कोसी प्रमंडल के आयुक्त कुंवर जंग बहादुर सिंह द्वारा किया गया | अपने संबोधन में आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि मधेपुरा में उद्योग लगाने की सभी संभावनाएं हैं और मधेपुरा औद्योगिक हब बन सकता है | उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन न केवल मधेपुरा में बल्कि पूरे प्रमंडल व सूबे के अन्य जिलों में भी आयोजित किया जाना चाहिए | इंवेस्टर्स को पूरी सुरक्षा देनी चाहिए |
प्रथम सत्र की समाप्ति के बाद इंवेस्टर्स के जिज्ञासानुरूप निर्माणाधीन विद्युत रेल इंजन फैक्ट्री के डिप्टी चीफ इंजीनियर श्री कृष्ण कुमार भार्गव ने उन्हें फैक्ट्री-परिभ्रमण कराया जिस कारण दूसरे सत्र के शुभारंभ के लिए भू-स्वामियों को इंतजार करना पड़ा |
यह भी जानें कि दूसरे सत्र में इनवेस्टर्स, भू-स्वामियों एवं जिला प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच जमकर चर्चाएं हुई, विचारों का आदान-प्रदान हुआ | लगभग सौ एकड़ जमीनों के लोकेशंस की चर्चा हुई | फोर लेन, एन.एच. एवम् एस.एच आदि सड़कों की दूरियों का जायजा लिया जाता रहा | सुरक्षा के लिए एसपी विकास कुमार एवं एसडीएम संजय कुमार निराला ने इंवेस्टर्स को आश्वस्त किया | डी.एम. सह जिला रजिस्ट्रार मो.सोहैल एवं जिला सब रजिस्ट्रार मो.जावेद अंसारी द्वारा फ्री रजिस्ट्रेशन हेतु भरोसा जताया गया | डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार, एनडीसी मुकेश कुमार एवं उद्योग विभाग के निदेशक व कर्मियों द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम का आश्वासन दिया गया |
जहाँ डी.एम. मो.सोहैल ने इंवेस्टर्स को सुलभ आवागमन, भरपूर बिजली, प्रचूर जल संसाधन तथा कच्चे माल व स्किल्ड लेबर की उपलब्धता के लिए आश्वस्त किया वहीं एसपी विकास कुमार ने अन्य जगहों से काफी कम अपराध होने का विश्वास दिलाया |
इस “आओ बिहार—-सजाओ बिहार” के लिए जिलाधिकारी को समाजसेवी डॉ.मधेपुरी का सहयोग मिलता रहा है | इच्छुक भू-धारी चाहें तो अभी भी जिलाधिकारी के यहां संबंधित जमीन के ब्यौरे के साथ सूचीबद्ध करा सकते हैं | याद रहे भू-धारी को अपनी जमीन का विक्रय मूल्य अपने स्वविवेक से तय करना है | विशेष जानकारी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी या जिला उद्योग विभाग से संपर्क किया जा सकता है |